प्रतिबंध के बावजूद रानीपुरा क्षेत्र से हो रहा थोक सप्लाय
इंदौर। चाइना सहित विदेश से आने वाले पटाखों पर सरकार ने प्रतिबंध तो लगा दिया है, लेकिन गली-गली में चाइना की खिलौना पिस्तौल बिक रही है, जिसमें मिसाइल लगाकर छोड़ा जाता है। इसमें से छूटने वाली मिसाइल कभी-कभी अंदर ही फूट जाती है, जिससे कई बार हादसे हुए हैं।
चाइना की पिस्तौल मिलने का बड़ा बाजार रानीपुरा और रिवर साइड का मार्केट है, जहां खुलेआम बच्चों की दूसरी पिस्तौल के साथ ये पिस्तौल बेची जा रही है। लंबे समय से ये पिस्तौल इन बाजारों में बेची जा रही है। खतरनाक होने के कारण पहले भी इस पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है, लेकिन चोरी-छिपे इन पिस्तौल का बड़ा व्यापार इन मार्केट में हो रहा है। चूंकि इस बार सरकार ने ही विदेशों के पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं, इसलिए इन्हें भी नहीं बेचा जा सकता। क्योंकि इसमें उपयोग होने वाली मिसाइल भी चाइना से आती है। इस पिस्तौल से मिसाइल एक-दूसरे पर चलाई जाती है और अगर वह किसी पर जाकर फट जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार मिसाइल पिस्तौल के अंदर ही फंसकर फूट सकती है, जिससे हाथ जलने का खतरा होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved