बीजिंग। एक तरफ भारत(India) कोरोना (Corona) की दूसीर लहर(Second Wave) से निपटने में व्यस्त है. दूसरी तरफ चीन (China)अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पता चला है कि लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील(Pangong Tso Lake of Ladakh) के फिंगर 4 से लेकर 8 तक (Finger 4 to 8) सेना (Army) को हटाने वाले चीन(China) ने पास में ही स्थित अपने सैन्य ठिकाने रुटोग (Rutog) में बड़े पैमाने पर हथियार और सैनिक जमा कर रखे हैं. सैटलाइट तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि चीन ने न केवल यहां सैनिक तैनात कर रखे हैं, बल्कि अपने रुटोग सैनिक अड्डे का तेजी से आधुनिकीकरण कर रहा है. चीनी तैयारी से साफ नजर आ रहा है कि अगर उसे भारत की ओर से खतरे का अंदेशा हुआ तो वह तत्काल बड़े पैमाने पर सैनिक और हथियार पैंगोंग झील के पास भेज सकता है.
सैटलाइट तस्वीरों के मुताबिक चीन ने रुटोग में युद्धक वाहन, हथियारों का जखीरा, जवानों को गरम रखने वाले टेंट लगा रखे हैं. चीन ने कई ऐसे बैरक बनाए हैं जिन्हें ऊपर ढंक रखा है ताकि सैटलाइट से उसके अंदर नहीं देखा जा सके. विशेषज्ञों का कहना है कि इसके अंदर चीन ने बड़े पैमाने पर हथियार छिपाकर रखे हैं. तस्वीर से चीनी सैन्य बेस काफी विशाल नजर आ रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved