img-fluid

चीन ने हज यात्रा पर जाने वाले मुस्लिमों के लिए बनाए नए नियम

October 13, 2020


बीजिंग । चीन ने वार्षिक हज के वास्ते सऊदी अरब जाने वाले मुस्लिमों के लिए नए नियम जारी किए हैं। इसके तहत, हज यात्रा का आयोजन केवल देश के इस्लामिक एसोसिएशन द्वारा किया जाना चाहिए और जायरीनों को चीनी कानूनों का पालन करने के साथ ही धार्मिक अतिवाद का विरोध करना चाहिए।

आधिकारिक श्वेत-पत्र के मुताबिक, चीन में करीब दो करोड़ मुस्लिम हैं, जिनमें से उइगर और हुई मुस्लिमों की आबादी लगभग बराबर है। चीन के लगभग 10,000 मुस्लिम हर साल हज करने जाते हैं। हज यात्रियों के लिए जारी नए नियमों में कुल 42 अनुच्छेद हैं। इसमें से एक के मुताबिक, चीनी मुस्लिमों के लिए हजयात्रा का आयोजन कानून के हिसाब से होना चाहिए।

साथ ही कहा गया कि चीनी इस्लामिक एसोसिएशन एकमात्र संगठन है जोकि हज करने सऊदी अरब के मक्का जाने वाले चीनी मुस्लिमों की व्यवस्था करने के लिए अधिकृत है। सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी अन्य संगठन अथवा व्यक्ति को हज यात्रा आयोजित नहीं करनी चाहिए और हज के लिए आवेदन करने वाले चीनी नागरिकों को आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए।

बताया जा रहा है कि यह सभी नए नियम एक दिसंबर से लागू होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, संबंधित सरकारी विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें और हज पर जाने संबंधी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएं।

Share:

बेनामी बैंक खातों में जमा हुए करोड़ों रुपए सीज

Tue Oct 13 , 2020
इंदौर। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि महू के गुर्जरखेड़ा की देवपुत्र कालोनी के एक बंगले में ऑनलाइन सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई। रैकेट के जुड़े लोकेश उर्फ राजा वर्मा सहित करीब आठ लोगों को जुलाई में पकड़ा गया था। लोकेश फिलहाल जेल में बंद है। हाल ही में आईपीएल का सट्टा खाते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved