• img-fluid

    चीन ने चली तिब्‍बत की संस्‍कृति को नष्‍ट करने की नई चाल, किया भाषा पर प्रहार

  • November 05, 2021


    बीजिंग । चीन (china) हर हाल में अब अपने प्रयासों से तिब्‍बतियों (Tibetans) को उनकी मूल संस्‍कृति (Native Culture) से अलग करने में जुटा है। नई योजना पर काम करते हुए अब उसने भाषा को इसके लिए चुना है और शी चिनफिंग सरकार (Xi Jinping Government) तिब्बती छात्रों को उनकी भाषा (Tibetan Students Language) से काटने की नापाक कोशिशों में जुट गई है।

    प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चीनी अधिकारियों (Chinese authorities) ने किंघई प्रांत में ‘अनौपचारिक’ तिब्बती  tibet भाषा की कक्षाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन विषयों की कक्षाओं के लिए बच्चे अपने स्कूलों के बाहर जाते हैं। रेडियो फ्री एशिया ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चीनी अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि सरकार के इस आदेश का उल्लंघन करने वाले को ‘गंभीर कानूनी सजा’ का सामना करना पड़ेगा।


    दूसरी तरफ चीन की ओर से उठाए गए इस कदम का विरोध भी शुरू हो गया है। फिलहाल विरोध करने वालों को कुचलने का काम भी चीन सरकार ने शुरू कर दिया है। चीनी अधिकारियों ने उन दो तिब्बती छात्रों को हिरासत में लिया जिन्होंने तिब्बती स्कूलों में शिक्षा के एकमात्र माध्यम के रूप में चीनी भाषा (Tibetan language) के उपयोग को लागू करने की चीन सरकार की योजना का विरोध किया था। ग्युलड्रैक और यांगरिक नाम के इन छात्रों ने चीनी नीति के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विरोध दर्ज कराया था। चीनी पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की है।

    बताया जाता है कि यह तिब्बती भाषा का सफाया करने की नापाक कोशिश है। चीनी अधिकारियों की ओर से किसी भी व्यक्ति या संगठन को स्कूल बंद होने पर सर्दियों की छुट्टियों के दौरान तिब्बती भाषा सिखाने के लिए अनौपचारिक कक्षाएं या कार्यशाला आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है। चीनी अधिकारियों की ओर से गणित और विज्ञान जैसे विषयों को केवल चीनी भाषा में पढ़ाने का दबाव डाला जा रहा है।

    रेडियो फ्री एशिया ने सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में पहले से ही गणित और विज्ञान को चीनी भाषा में पढ़ाया जा रहा है। चीनी अधिकारियों के दबाव के बाद अन्य सभी विषयों को धीरे-धीरे चीनी भाषा में ही पढ़ाया जाएगा। धर्मशाला स्थित तिब्बती सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डेमोक्रेसी के एक शोधकर्ता ने कहा कि तिब्बती भाषा वर्गों पर चीन सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध तिब्बतियों के मूल अधिकारों का उल्लंघन करने वाले हैं।

     

    Share:

    Diwali की पूजा के बाद न करें ये गलती? जानिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का क्या करें

    Fri Nov 5 , 2021
    नई दिल्ली। दिवाली (Diwali ) पूजा पर माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी (Mata Lakshmi and Shri Ganesh ji) की नई मूर्ति स्थापित की जाती है. लेकिन पूजा के बाद पुरानी मूर्तियों (Replacement of old idols of Mata Lakshmi and Shri Ganesh ji) का क्या करें, इसके बारे में कई लोगो को उचित जानकारी नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved