img-fluid

बिल्‍ली को पालना पड़ा मंहगा, बच्‍ची के संक्रमण से अचानक झड़ गए सिर के बाल

May 25, 2021

नई दिल्‍ली । एक बिल्ली (cat) को पालना इतना महंगा पड़ेगा, चीन (China) के इस परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था. बिल्ली से लड़की को ऐसा संक्रमण हुआ, कि एक सप्ताह में ही उसके सिर के बाल झड़ने (Hair fall) शुरू हो गए. अब पूरा परिवार छोटी सी लड़की को हुए इस संक्रमण (Infection) को लेकर चिंतित है.

दक्षिण-पूर्वी चीन के शेनझेन शहर (Shenzhen city) में रहने वाले इस परिवार के लिए बिल्ली मुसीबत बनकर आई. दरअसल बच्ची की जिद पर माता-पिता ने उसे खेलने के लिए ऐसा जानवर दिया, जो उसे हानि नहीं पहुंचा सके, लेकिन बिल्ली से बच्ची में फैले संक्रमण ने उनके सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है.


इस लड़की के माता-पिता का कहना है कि जब तक हालत ठीक नहीं हो जाती, तब तक उसे अपना सिर मुंडवाना पड़ सकता है. बेवसाइट Mirror के अनुसार बिल्ली ने लड़की को टिनिया कैपिटिस से संक्रमित कर दिया. ये एक ऐसा संक्रमण है, जिस पर सिर में दाद की तरह छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. ये बीमारी किसी संक्रमित जानवर या व्यक्ति के निकट संपर्क में आने से होती है.

टिनिया कैपिटिस के लक्षणों की बात करें, तो इसमें बालों के झड़ने के अलावा लालिमा, खुजली और शुष्क पपड़ीदार त्वचा हो जाती है. हालांकि टिनिया कैपिटिस का इलाज आमतौर पर एक एंटी-फंगल दवा के साथ किया जा सकता है.

बताया गया है कि फार्मासिस्ट क्रीम, जेल या स्प्रे इसके इलाज में मदद करते हैं. आम तौर पर लगभग चार सप्ताह में ये संक्रमण ठीक हो जाता है, लेकिन अपने बालों को लेकर ये लड़की भी काफी परेशान है.

Share:

भारत के ये 7 खिलाड़ी करोड़ों अरबों के है मालिक, लेकिन फिर भी करते हैं सरकारी नौकरी

Tue May 25 , 2021
नई दिल्ली। क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों (Cricket players) को अक्सर बेशुमार दौलत मिलती है. इस मामले में भारतीय खिलाड़ी (Indian player) पूरी दुनिया से थोड़ा ऊपर ही हैं. टीम इंडिया के हर खिलाड़ी की कमाई करोड़ों में होती है. लेकिन इसके बावजूद भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सरकारी नौकरी कर देश की सेवा करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved