• img-fluid

    चीन ने पाकिस्तान के लिए लॉन्च कर दी ये पहली पनडुब्बी, 8 को लेकर हुआ सौदा

  • April 28, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। चीन ने अपने सदाबहार सहयोगी पाकिस्तान(Pakistan) को अत्याधुनिक युद्धपोत उपलब्ध (State-of-the-art warships available)कराने के लिए आठ हैंगर श्रेणी की पनडुब्बियों (submarines)में से पहली को लॉन्च (launch)कर दिया है। चीन ये 8 आधुनिक पनडुब्बियां पाकिस्तान के लिए ही बना रहा है। इस पनडुब्बी डील से चीन और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

    जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शुआंगलियु बेस पर वुचांग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप (डब्ल्यूएसआईजी) ने शुक्रवार को इन पनडुब्बियों के निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत की। शुआंगलिउ बेस पर आयोजित लॉन्च समारोह में पाकिस्तान नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने भाग लिया। बता दें कि चीन और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों समझौता हुआ था जिसके तहत चीन इस्लामाबाद को आठ अत्याधुनिक एडवांस पनडुब्बियों को प्रदान करने पर सहमत हुआ था।


    कुल आठ पनडुब्बियों में से चार का निर्माण डब्ल्यूएसआईजी द्वारा किया जाना है, जबकि बाकी की चार पनडुब्बियों का निर्माण टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (टीओटी) समझौते के तहत केएस एंड ईडब्ल्यू (कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स) में किया जा रहा है। ये पनडुब्बियां अत्याधुनिक स्टील्थ तकनीक से लैस हैं, जिसमें आधुनिक हथियार, सेंसर्स लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस स्टील्थ फीचर्स वाली पनडुब्बियों को हर तरह के खतरे वाले वातावरण में ऑपरेट करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से सुसज्जित किया जाना है।

    इस अवसर पर बोलते हुए, एडमिरल अशरफ ने मौजूदा भू-रणनीतिक माहौल के तहत समुद्री सुरक्षा के महत्व और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के नौसेना के संकल्प पर जोर दिया। नौसेना प्रमुख ने इस बात पर भी जोर दिया कि हैंगर-क्लास एस/एम प्रोजेक्ट “सदाबहार पाक-चीन मित्रता में एक नया आयाम जोड़ेगी और दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य सहयोग को दर्शाती है”।

    बीते साल भी चीन निर्मित दो नए युद्धक जहाज पाकिस्तानी नौसेना में शामिल किए गए थे। इसके अलावा दोनों देशों के बीच चार नए युद्धक जहाजों का भी साल 2018 में सौदा हुआ था। शुक्रवार का लॉन्च समारोह पाकिस्तान द्वारा इस साल की शुरुआत में फरवरी में KS&EW द्वारा छठी हैंगर श्रेणी की पनडुब्बी का निर्माण शुरू करने के बाद हुआ है। पिछले साल, पाकिस्तान नौसेना ने दो नवनिर्मित चीनी टाइप 054 ए/पी फ्रिगेट को शामिल किया था।

    Share:

    ED अफसरों के सामने धड़ाधड़ पेश होने लगे कलेक्‍टर साहब, जांच एजेंसी ने थमाया कागज, कहा- जल्‍दी भरें, क्‍या है मामला

    Sun Apr 28 , 2024
    नई दिल्‍ली/चेन्‍नई. सुप्रीम कोर्ट (Suprim Court) के सख्‍त रवैये और फटकार के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 5 जिलों के कलेक्‍टर (Collector) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच टीम के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखा. तमिलनाडु में अवैध रेत खनन (illegal sand mining) से जुड़े मनी लॉड्रिंग (money laundering) मामले की जांच कर रही ED […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved