बीजिंग। चीन (China) में उइगर मुसलमानों (Uighur Muslims) के प्रति चीन का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया। हेराल्ड संघ (Herald Union) की एक रिपोर्ट (reports) के अनुसार चीन (China) ने विभिन्न जेलों में डेढ़ लाख उइगर मुसलमानों (Uighur Muslims) को कैद कर रखा है। यहां इनके अंग निकाले जाते हैं और उन्हें विदेशों में बेचा जाता है। इन मुसलमानों (Muslims) की जबरन नसबंदी भी की जा रही है।
चीन (China) में उइगर मुसलमानों (Uighur Muslims) की दयनीय हालत को लेकर दुनिया भर के कई गैर मानव अधिकार संगठन (non-human rights organizations) अब तक चिंता जता चुके हैं। लेकिन चीन (China) हर बार इन मुसलमानों (Muslims) को प्रताडि़त करने के आरोपों से इनकार करता आया है। रिपोर्ट (reports) के मुताबिक करीब डेढ़ लाख लोगों को यहां जबरन कैद कर रखा गया है। कैद के दौरान जबरन इन मुसलमानों (Muslims) के महत्वपूर्ण शारीरीक अंग जबरन निकाले जा रहे हैं और उनकी नसबंदी भी की जा रही है।
चीन (China) में इस अल्पसंख्यक समुदाय (minority communities) को कड़ी निगरानी में रखा गया है। इनपर सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) से हर वक्त कड़ी नजर रखी जाती है। जिस इलाके में यह रहते हैं उस इलाके से इन्हें निकलने तक की मनाही है और कई जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं ताकि वो इस इलाके से बाहर ना जा सकें। मीडिया रिपोर्ट (media reports) के मुताबिक अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों (religious places) को बिना इन्हें पूर्व में सूचित किये ही नष्ट किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved