• img-fluid

    चीन कर रहा एंटी-शिप मिसाइलों का परीक्षण, शिनजियांग के रेगिस्तान में पूर्वी किनारे पर दिखे टारगेट रेंज

  • May 15, 2022

    बीजिंग। उपग्रह तस्वीरों में खुलासा हुआ है कि चीन शिनजियांग के रेगिस्तानी ग्रामीण इलाके तकलामाकन में जहाज-रोधी (एंटी शिप) बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर रहा है। तस्वीरों में बड़े पैमाने पर टारगेट रेंज देखे गए जो रेगिस्तान के पूर्वी किनारे पर हैं।

    अमेरिकी नौसेना संस्थान के मुताबिक, ये हाइपरसोनिक मिसाइलें युद्धपोतों के लिए एक बड़ा खतरा हैं। तस्वीरों से इस साइट पर मिसाइल परीक्षण के पक्के सुबूत मिले हैं। चीन इससे पहले भी ऐसे परीक्षण कर चुका है जिनमें डीएफ-21 डी और डीएफ-26 भूमि आधारित हैं।


    इसके अलावा एच-6 बॉम्बर है और अब इस बात की पुष्टि हुई है कि उसने टाइप-055 रेन्हाई का भी परीक्षण किया है। रक्षा विश्लेषक डेमियन सिमंस के मुताबिक, एयरक्राफ्ट कैरियर टारगेट्स पर किए गए शोध में पता चला है कि चीनी सेना इन दूर के इलाको में नए लक्ष्यों पर संभावित भविष्य के संघर्षों से निपटने के लिए सैन्य अभ्यास कर रही है।

    जटिल संकेत मिले
    रक्षा विश्लेषक डेमियन सिमंस ने बताया कि चीनी लक्ष्यों की रूपरेखा बेहद सटीक है। यह ओरिएंटेशन्स, शेप्स और साइज कई लक्ष्यों के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि जमीन पर धातु की चादरें बिछाई गई हैं। ये एक अलग तरह की सामग्री है, जो गर्मी या राडार को अलग तरह से प्रतिबिंबित कर सकती है। इससे हमें इन प्रयोगों के पीछे की जटिल प्रणालियों और प्रयासों का संकेत भी मिलते हैं।

    Share:

    वास्‍तु टिप्‍स: मंदिर में रखी इन वस्तुओं को तुरंत कर दें बाहर, वरना छाई रहेगी दरिद्रता

    Sun May 15 , 2022
    नई दिल्‍ली। वास्तु शास्त्र(Vaastu Shaastra) में आज हम बात करेंगे मंदिर में रखी दूषित मूर्तियों (corrupted idols) के बारे में जाने-अनजाने कई बार भगवान की मूर्ति हाथ से छूट जाती है। जिसके चलते उनमें दरार आ जाती है या किसी हिस्से से उनकी किनारी झड़ जाती है, लेकिन अपनी पसंद के चलते या फिर यूं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved