डेस्क: दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के एक चिड़ियाघर ने गठिया और मांसपेशियों के दर्द के इलाज के रूप में बाघ का मूत्र बेचकर सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सिचुआन प्रांत के प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण यान बिफेंग्शिया वन्यजीव चिड़ियाघर ने साइबेरियाई बाघों के औषधीय बाघ मूत्र को 50 युआन (596 रुपये) प्रति बोतल बेचना शुरू किया है. इन बोतलों में 250 ग्राम बाघ का मूत्र होता है. दावा किया जाता है कि यह गठिया, मोच और मांसपेशियों के दर्द जैसी समस्याओं पर व्यापक रूप से प्रभाव डालती है.
चिड़ियाघर के निर्देशों के मुताबिक, बाघ के मूत्र को व्हाइट वाइन के साथ मिलाकर शरीर के प्रभावित क्षेत्र पर अदरक के टुकड़ों के साथ लगाया जाता है. इसके अलावा बाघ के मूत्र को पिया भी जा सकता है, लेकिन अगर उपयोगकर्ता को किसी प्रकार की कोई एलर्जी महसूस होती है तो तुरंत इसे सेवन रोक देने की सलाह दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, चिड़ियाघर के एक कर्मचारी ने बताया कि बाघ के मूत्र को एक बरतन में इकट्ठा किया जाता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मूत्र की बेचने के पहले किसी प्रकार की डिसइंफेक्शन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है या नही. कर्मचारी ने कहा, चिड़ियाघर ने 2014 में एक रियलिटी शो में एक मशहूर हस्ती को बाघ का मूत्र पुरस्कार के रूप में दिया था.
चीन के हुबेई प्रांत के एक पारंपरिक चीनी चिकित्सा अस्पताल के एक फार्मासिस्ट ने बाघ मूत्र के औषधीय दावों को खारिज कर दिया है. नाम न बताने की शर्त पर फार्मासिस्ट ने कहा कि बाघ का मूत्र पारंपरिक चीनी चिकित्सा में कोई जगह नहीं रखता और इसके स्वास्थ्य लाभों के समर्थन में कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं.
फार्मासिस्ट ने चिंता व्यक्त की कि इस तरह के अप्रमाणित इलाज को बढ़ावा देना पारंपरिक चीनी चिकित्सा को गलत तरीके से दर्शाता है और बाघ के संरक्षण के प्रयासों को भी कमजोर करता है. इसके अलावा फार्मासिस्ट ने पर्यटकों को भी असत्यापित पदार्थों का उपयोग करने से बचने की चेतावनी दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved