• img-fluid

    जिंदा लोगों के शरीर से अंग निकाल रहा चीन, जानिए “ड्रैगन” का घिनौना सच

  • April 07, 2022

    नई दिल्ली: चीन की सरकार (Chinese government) जिंदा लोगों के साथ ऐसी ज्यादती कर रही है, जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, चीन में जिंदा लोगों के शरीर से किडनी निकालकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. चीन में जिन कैदियों को उम्रकैद अथवा मौत (life imprisonment or death) की सजा मिली है. उनकी मौत से पहले ही उनके शरीर से किडनी और दिल निकाल लिए जा रहे हैं. इंसानियत को शर्मसार करती इस खबर ने चीन को एक बार फिर दुनिया के निशाने पर ला दिया है. गौरतलब है कि चीन में साल 1984 से ही मौत की सजा पाए कैदियों (prisoners) के शरीर से ऑर्गन्स निकाले जाते हैं. यहां मौत की सजा पाए कैदियों के शरीर से ऑर्गन्स निकालना लीगल है.


    जिंदा कैदियों (live prisoners) के शरीर से ऑर्गन्स निकालने की खबर ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स ने बताया है कि कुछ कैदियों के शरीर से दिल और किडनी मौत से पहले ही निकाल लिए गए. बता दें कि चीन में डोनर्स काफी कम हैं, जबकि ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए सबसे कम वेटिंग पीरियड होता है. इस कारण रिपोर्ट के दावे को बल मिल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी के मैथ्यू रॉबर्ट्सन ने इस पर एक रिसर्च किया है. इस रिसर्च के अनुसार, चीन की जेलों में बंद कई कैदियों की जिंदा रहते हुए ही सर्जरी कर दी गई और उनके शरीर से ऑर्गन्स निकाल लिए गए. अमेरिकन जर्नल ऑफ ट्रांसप्लांटेशन में यह रिपोर्ट पब्लिश की गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि कैदियों को ब्रेन डेड बताकर उनके शरीर से ऑर्गन्स निकाल लिए जाते हैं. बता दें कि साल 1984 से चीन ने एक ऐसा कानून पास किया था, जिसमें फांसी की सजा सुनाए गए उन कैदियों के शरीर से किडनी, दिल और लिवर निकाला जा सकता है, जिनकी लाश लेने कोई नहीं आता है.

    Share:

    नाबलिग की हत्या एवं बलात्कार का आरोपित गिरफ्तार

    Thu Apr 7 , 2022
    मुरैना। चिन्नोनी थाना पुलिस (Chinnoni Thana Police) को हत्या एवं बलात्कार (murder and rape) के मामले में विगत 4 माह से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। विदित हो कि 20 दिसंबर 2021 को थाना चिन्नोनी के अंतर्गत गांव सिंगपुरा में एक लड़की को उस समय पकड़ लिया गया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved