• img-fluid

    LAC पर चीन तेजी से कर रहा बुनियादी ढांचे का निर्माण, भारत की भी तैयारी

  • October 05, 2024

    नई दिल्‍ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद (LAC ) को लेकर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि चीन एलएसी पर बुनियादी ढांचे का तेजी से निर्माण कर रहा है। हम भी अपना बुनियादी ढांचा डेवलप कर रहे हैं।

    आईएएफ चीफ ने कहा कि किसी भी भावी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए स्वदेशी हथियार प्रणाली का होना महत्वपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने बताया कि एस-400 मिसाइल प्रणालियों की 3 यूनिट्स की सप्लाई हो गई है। रूस ने अगले साल तक बाकी 2 यूनिट्स देने का वादा किया है। वायुसेना प्रमुख ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि साल 2047 तक भारतीय वायुसेना का पूरा सामान भारत में ही तैयार होना चाहिए।



    एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने हमारे पास विदेशी जमीन पर अपने दुश्मनों पर हमला करने की पूरा क्षमता मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमने बालाकोट एयर स्ट्राइक के जरिए यह दिखाया भी है। अग्निवीर योजना को लेकर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अग्निवीरों पर हमारी प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है। हमसे पूछा गया कि क्या 25% से अधिक अग्निवीरों को रखा जा सकता है और इसके जवाब में हमने कहा कि ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसे लेकर फैसला तो सरकार को लेना है।

    IAF चीफ ने स्वदेशी हथियारों की बताई जरूरत
    एपी सिंह ने कहा, ‘हम सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम कुश जैसे हथियारों को शामिल करने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही, बड़ी संख्या में आकाश मिसाइलों को बेड़े में शामिल किया गया है। अब हम आकाश एनजी पर फोकस कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अग्निवीर भारतीय वायुसेना को गौरवांवित करने वाले हैं। अगर आप बाहरियों पर भरोसा करेंगे, तो वे आपका गला घोंट सकते हैं। यदि आप ऐसे युद्ध लड़ना चाहते हैं जहां 200-300 मिसाइलें दागी जा रही हैं, तो आपको उन्हें स्वदेशी हथियार बनाने की जरूरत पड़ेगी।

    कौन हैं वायुसेना प्रमुख एपी सिंह
    एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने बीते महीने भारतीय वायु सेना के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्होंने वीआर चौधरी की जगह ली। सिंह को 5,000 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है और वह लड़ाकू विमान के कुशल पायलट हैं। एयर चीफ मार्शल सिंह अपने पिछले कार्यभार में वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यरत थे। एयर चीफ मार्शल चौधरी 3 साल तक वायु सेना की कमान संभालने के बाद सेवानिवृत्त हुए। एयर चीफ मार्शल सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। उन्होंने दिसंबर 1984 में भारतीय वायु सेना में लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर कमीशन प्राप्त किया। सिंह ने लगभग 40 वर्षों की अपनी लंबी सेवा में विभिन्न कमान, स्टाफ, निर्देशात्मक और विदेशी नियुक्तियों में काम किया। एयर चीफ मार्शल सिंह ने लड़ाकू विमान बेड़े और सीमावर्ती वायुसेना ठिकाने की कमान संभाली है।

    Share:

    कोर्ट में बोला यासिन मलिक, छोड़ दिए हथियार, अब गांधीवादी विचारधारा पर

    Sat Oct 5 , 2024
    नई दिल्‍ली। जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट-यासीन (जेकेएलएफ-वाई) के अध्यक्ष यासीन मलिक का कहना है कि उसने हथियार के बल पर विरोध-प्रदर्शन के तरीके का त्याग करते हुए गांधीवादी तरीका अपना लिया है। उसने यह दावा जेकेएलएफ-वाई पर प्रतिबंध की समीक्षा करने वाले यूएपीए कोर्ट को सौंपे गए अपने हलफनामे में किया है। मलिक ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved