बीजिंग। चीन (China) ने तिब्बती लोगों की संस्कृति(culture of tibetan people) को धीरे-धीरे खत्म करने के लिए कई हथकंडे अपना रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पसंख्यक समुदाय(Minority community) को दरकिनार करने और बीजिंग के रणनीतिक हितों को पूरा करने के लिए चीन सीमावर्ती गावों में मौजूदा घरों को ध्वस्त कर गरीब तिब्बतियों (poor tibetans) को नए गांव के घरों में जाने के लिए मजबूर कर रहा है।
चीन (China) के पास संवेदनशील सीमा क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए लोगों को स्थानांतरित कर नए सिरे से बसाने और पुरानी संस्कृति (old culture) को खत्म करने का लंबा इतिहास रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved