• img-fluid

    तिब्बती संस्कृति को खत्‍म करने चीन ने रच रहा साजिश, गरीब तिब्बतियों को नए गांव के घरों में जाने कर रहा मजबूर

  • December 15, 2021

    बीजिंग। चीन (China) ने तिब्बती लोगों की संस्कृति(culture of tibetan people) को धीरे-धीरे खत्म करने के लिए कई हथकंडे अपना रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पसंख्यक समुदाय(Minority community) को दरकिनार करने और बीजिंग के रणनीतिक हितों को पूरा करने के लिए चीन सीमावर्ती गावों में मौजूदा घरों को ध्वस्त कर गरीब तिब्बतियों (poor tibetans) को नए गांव के घरों में जाने के लिए मजबूर कर रहा है।
    चीन (China) के पास संवेदनशील सीमा क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए लोगों को स्थानांतरित कर नए सिरे से बसाने और पुरानी संस्कृति (old culture) को खत्म करने का लंबा इतिहास रहा है।



    इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट एंड सिक्योरिटी International Forum for Rights and Security (IFFRAS) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन तिब्बती लोगों को यिमिन शिबियन नामक क्षेत्र में स्थानांतरित कर रहा है। मंचूरिया, भीतरी मंगोलिया अथवा शिनजियांग के सीमावर्ती क्षेत्रों के विपरीत इस इलाके में खेती बेहद मुश्किल है। यह सीमावर्ती गांव समुद्र तल से 15,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है।
    चीनी प्रशासन चाहता है कि तिब्बत के लोग इसी गांव में आकर बसें और अपने पुराने घरों को ध्वस्त करें। चीन की यह सीमा परियोजना अनिवार्य रूप से उपनिवेशवाद का नया रूप मानी जा रही है। यहां बसने वालों की धार्मिक मान्यताएं भी खत्म कर दी जाएंगी।

    Share:

    Share Market: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स हरे निशान पर खुला, निफ्टी में गिरावट

    Wed Dec 15 , 2021
    नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां हरे निशान पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 4.91 अंक या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 58,122 के स्तर पर खुला। जबकि निफ्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved