बीजिंग। चीन (China) के ऊपर शुरुआत से ही कोरोना वायरस (CoronaVirus) को लैब में बनाकर फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है. अब धीरे-धीर इस बात के सबूत भी मिलते जा रहे हैं. इस बीच जहां दुनिया वायरस से तबाह हो रही है वहीं चीन अपनी ताकत बढ़ाता जा रहा है. इस बीच अब चीन द्वारा बनाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े मेगाडैम (MegaDam) ने भारत(India) की चिंता बढ़ा दी है. इस मेगाडैम प्रोजेक्ट (MegaDam Project) की वजह से भारत में तबाही भी आ सकती है. भारत के लिए ये डैम हाइड्रो विपन (Hydro Weapon) साबित हो सकता है.
चीन ने हाल ही में यारलुंग सांगपो नदी (Yarlung Tsangpo River) के ऊपर मेगाडैम बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया है. इसे चीन की जिस नदी पर बनाया जाएगा वो दुनिया की सबसे बड़ी नदी में गिना जाता है. ये चीन के अलावा भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) से होते हुए बहता है. इसकी लंबाई 3 हजार किलोमीटर तक है. चीन इस नदी की एक खासियत से फायदा उठाते हुए बिजली निर्माण करना चाहता है. वो है इसकी सबसे ऊंचाई से गिरने की खासियत.
अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में चीन ने कहा कि मेगाडैम के जरिये 2060 तक ये देश ग्रीन एनर्जी में अपनी लीड बना लेगा. दरअसल, ये नदी एक जगह से 180 डिग्री के एंगल से करीब 2 हजार फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है. खबरों के मुताबिक़, इतनी ऊंचाई से गिरते पानी से आम डैम की तुलना में तीन गुना ज्यादा बिजली की पैदावार होगी. इससे कार्बन ईंधन की जगह चीन हाइड्रो पावर पर निर्भर हो जाएगा.भारत के लिए बढ़ेगी चिंता
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved