img-fluid

समुद्री क्षमता बढ़ा रहा चीन, नौसेना में शामिल करेगा 3 नए विध्वंसक युद्धपोत

April 21, 2022

नई दिल्ली। चीनी (Sugar) पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना ने अपनी 73वीं स्थापना वर्षगांठ से ठीक पहले अपने तीन नवीनतम युद्धपोतों (warships) को प्रदर्शित किया है। ये युद्धपोत हाल ही में बेड़े में शामिल किए गए हैं। इसमें दो प्रकार के 055 10,000 टन क्लास के बड़े विध्वंसक और एक 052D प्रकार का विध्वंसक शामिल है।

नए युद्धपोत का नाम वूशी हो सकता है
ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट मुताबिक जनवरी 2020 में नानचांग, मार्च 2021 में ल्हासा और अप्रैल 2021 में डालियान के चालू होने के बाद 2022 में 055 को आधिकारिक तौर पर बेड़े में शामिल किया गया है। नए टाइप 055 के नाम का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे वूशी कहा जा सकता है।



यानान युद्धपोत ने किया दक्षिण चीन सागर में अभ्यास
10,000 टन क्लास के एक बड़े विध्वंसक यानान ने हाल ही में दक्षिण चीन सागर में अभ्यास किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यानान 055 का पांचवां प्रकार बन सकता है। विदेशी मीडिया में अनुमान लगाया गया है कि इसका पतवार संख्या 106 है।

समुद्री क्षमता बढ़ा रहा चीन
चीन ने पिछले कुछ सालों में टाइप 052D डिस्ट्रॉयर, टाइप 055 लार्ज डिस्ट्रॉयर और टाइप 075 एम्फीबियस असॉल्ट शिप जैसे कई उन्नत युद्धपोत बनाए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन न सिर्फ तटीय रक्षा में सक्षम नौसेना बनाने का लक्ष्य रख रहा है बल्कि दूर समुद्र में अपनी क्षमता को भी बढ़ा रहा है। चीनी नौसेना 23 अप्रैल को नए कमीशन वाले जहाजों की एक झलक दे सकती है क्योंकि इस दिन चीनी नौसेना 73 वीं स्थापना वर्षगांठ मना रही है।

Share:

रूस की नई आईसीबीएम सभी मिसाइल रोधी डिफेंस को भेदने में सक्षम

Thu Apr 21 , 2022
मॉस्को । रूस (Russia) ने आरएस-28 सरमत इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) सभी मिसाइल रोधी डिफेंस (All Anti-Missile Defenses) को भेदने में सक्षम है (Capable of Penetrating) । देश के उत्तर में स्थित प्लेसेट्स्क कॉस्मोड्रोम से (From Plesetsk Cosmodrome) इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया (Launched Successfully) । आरटी (रसिया टूडे) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved