• img-fluid

    चीन, पाकिस्तान को दे रहे रहा है हथियारों से लैस अत्याधुनिक ड्रोन

  • August 10, 2020

    इस्लामाबाद/ बीजिंग। चीन और पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक तरफ भारत से शांति वार्ता कर रहा चीन दूसरी तरफ पाकिस्तान को आधुनिक हथियारों से लैस करने में जुटा है। ख़ुफ़िया सूत्रों के मुताबिक चीन जल्द ही पाकिस्तान को हथियारों से लैस आधुनिक ड्रोन CH- 4 Unmanned Combat Aerial Vehicle देने जा रहा है। भारत-अमेरिका के बढ़ते सहयोग को देखते हुए चीन ने पाकिस्तानी सेना को उन्नत हथियार देने का फैसला किया है।
    मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में पाकिस्तान के दस सदस्यों के एक दल ने एक सैन्य अधिकारी की अगुआई में फैक्ट्री एक्सेप्टेंस टेस्ट (FAT) के लिए चीन का दौरा किया है। इस दौरे में चीन-पाकिस्तान के सैन्य गठजोड़ को और मजबूत करने पर बातचीत की गयी है। इस दौरे में चीन ने पाकिस्तान को आर्मड ड्रोन देने का भी वादा किया है। इसी साल ये UCAV पाकिस्तान को सौपने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके अलावा चीन पाकिस्तान को रडार दे रहा है और एडवांसड लॉन्ग रेंज एयर एंड मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम देने की भी तैयारी में है।
    एक जानकारी के मुताबिक CASC CH-4 जिसे Unmanned Combat Aerial Vehicle- UCAV के नाम से भी जाना जाता है चीन ने ही विकसित किया है। ये बेहद घातक लड़ाकू ड्रोन की श्रेणी में शामिल है जो हमला करने में सक्षम है। बताया जाता है कि चीन ने इसे अमेरिकन MQ-9 Reaper लड़ाकू ड्रोन की टक्कर में बनाया था। ये ड्रोन टोही भी हैं और काफी वक़्त तक शिकार पर निगाह रखकर उस पर हमला करने में सक्षम हैं। ये ड्रोन 770 पाउंड तक वजन के हथियार ले जाने में सक्षम हैं। ये रात और दिन में एक समान कुशलता से हमला करने और निगरानी करने में काफी सफल है। ये ड्रोन फ़िलहाल मिस्त्र, इराक और सऊदी अरब में इस्तेमाल किये गए हैं।

    Share:

    भाजपा ने कहा, संजय राउत-आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट

    Mon Aug 10 , 2020
    सुशांत मामले में कांग्रेस तोड़े चुप्पीः भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद कांग्रेस नेता ने संजय राउत पर साधा निशाना मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है। रविवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के जरिए पार्टी सांसद संजय राउत ने बीजेपी, सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट को निशाने पर लिया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved