• img-fluid

    भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए चीन बांग्लादेश के साथ मिलकर रच रहे साजिश

  • December 27, 2021

    नई दिल्ली। भारत (India) को उसके पड़ोस में घेरने के लिए और हिंद महासागर (Ocean) में अपनी घुसपैठ (intrusion)  तेज़ करने के लिए चीन अब बांगलादेश (China now Bangladesh) का सहारा ले रहा है। चीन के लगभग 250 सबमरीन और नौसैनिक विशेषज्ञ (naval specialist)  अगले हफ्ते बांगलादेश (Bangladesh)  पहुंच रहे हैं, जहां वो साल भर रहेंगे। ये विशेषज्ञ बांगलादेश (Bangladesh)  के उस पहले सबमरीन बेस का निर्माण करेंगे जिसे चीन (China) की सरकारी कंपनी पॉली टेक्नोलॉजी इं. या पीटीआई बना रही है। भारत (India) के लिए ज्यादा फिक्र की बात इसलिए है कि इस प्रोजेक्ट (project) के ज़रिए चीन की पहुंच भारतीय नौसेना (Indian Navy) के महत्वपूर्ण बेसों के पास तक हो जाएगी। चीन की सरकारी कंपनी (Chinese state company) पीटीआई के 235 से ज्यादा विशेषज्ञ 5 जनवरी को बांगलादेश (Bangladesh)  पहुंच जाएंगे और 31 दिसंबर तक वहां रहेंगे। ये विशेषज्ञ बांगलादेश (Bangladesh) के पहले सबमरीन बेस बीएनएस (bns) शेख हसीना के निर्माण की देख-रेख करेंगे।


    इस बेस को बनाने के लिए चीन और बांगलादेश के बीच 2017 में 10300 करोड़ टका का समझौता हुआ था, जिसके तहत चीनी कंपनी पीटीआई (Chinese company PTI)  को बेस बनाने का काम सौंपा गया था। ये बेस 2027-28 तक बनकर तैयार हो जाएगा।  चीन ने 2013 में अपनी पुरानी 035 बी क्लास की दो सबमरीन बांगलादेश को बेची थीं जो 2016-17 में नोबोजात्रा और जोयजात्रा नाम से बांगलादेश की नौसेना में शामिल होने वाली पहली सबमरीन बन गईं। नए सबमरीन बेस में सबमरीन को रखने, मरम्मत, ट्रेनिंग, ऑपरेशन के अलावा हथियारों का एक भंडार भी बनाया जा रहा है। काम की रफ्तार पिछले दो सालों में धीमी थी लेकिन अब चीनी विशेषज्ञ इसे जल्द से जल्द पूरा करने की तैयारी में हैं।

    इस बेस के बनने से भारतीय नौसेना के पूर्वी तट के बेस चीन की सीधी नज़र में रहेंगे। इनमें विशाखापट्टनम जैसे बेहद संवेदनशील बेस भी हैं जहां भारतीय नौसेना की न्यूक्लियर सबमरीन रहती हैं. चीन 2000 के दशक से ही भारत के चारों तरफ़ के देशों में अपनी सैनिक मौजूदगी बढ़ा रहा है। पाकिस्तान में ग्वादर और श्रीलंका में हंबनटोटा बंदरगाह अब चीनी नौसेना के लिए नए ठिकाने बन गए हैं। ऐसे में बांगलादेश की शक्ल में हिंद महासागर में नया खिलाड़ी उतरने से भारतीय नौसेना के लिए नई चुनौती खड़ी होने की आशंका है।

     

     

    Share:

    तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, सुकमा लाए गए शव, रॉकेट लॉन्चर सहित कई हथियार बरामद

    Mon Dec 27 , 2021
    रायपुर।   छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) की सीमा (boundary) पर सोमवार की सुबह सुरक्षा बलों व नक्सलियों  (Naxalites) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई, जिसमें जवानों (seals)  ने छह नक्सलियों (Naxalites) को ढेर कर दिया। सीमावर्ती (frontline) इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर छत्तीसगढ़-तेलंगाना (Chhattisgarh-Telangana) पुलिस (Police) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved