वाशिंगटन। चीन (China) अपने उत्तर-पश्चिमी शहर युमेन के नजदीक स्थित रेगिस्तान (desert) में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल Intercontinental Ballistic Missile (ICBM) को रखने के 100 नए भूमिगत ठिकाने (100 new underground bases) बना रहा है।
खबरों के अनुसार चीन(China) के इस कदम से संकेत मिलता है कि चीन (China)अपने परमाणु हथियारों के जखीरे में विस्तार कर रहा है। चीन के 119 ठिकाने पहले से ही जानकारी में हैं, जहां पर उसकी आइसीबीएम रखी हो सकती हैं। उसकी ये मिसाइल अमेरिका तक मार करने में सक्षम हो सकती हैं। माना जाता है कि चीन की सभी आइसीबीएम परमाणु हथियारों से लैस हैं। जिस इलाके में भूमिगत ठिकाने बनाने का कार्य हो रहा है, वह बीजिंग से 2,100 किलोमीटर की दूरी पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved