वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि चीन, ईरान और रूस 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को बाधित करना चाहते है।
यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में श्री ओ ब्रायन ने कहा, “जब चुनाव नजदीक आ रहे है, और इंटेलिजेंस कमेटी ने स्पष्ट कर दिया है कि चीन, ईरान और रूस का अमेरिकी राजनीति को प्रभावित करने का कार्यक्रम है। ये देश हमारे चुनाव को बाधित करना चाहते है।”
उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका को लक्षित कर बड़े पैमाने पर साइबर गतिविधियों का संचालन कर रहा है। हालांकि, अमेरिका एक मजबूत जवाबी कार्रवाई कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने चीन, रूस, ईरान और अन्य लोगों के लिए यह स्पष्ट रूप से स्पष्ट कर दिया है कि जो कोई भी अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा उसे असाधारण परिणाम भुगतने होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved