img-fluid

China ने बना ली हवा में चलने वाली दुनिया की इकलौती ट्रेन, फोटोज हो रहे वायरल

June 30, 2021

 

डेस्क। हाई स्पीड बुलेट ट्रेन बनाने के लिए चीन को दुनिया में जाना जाता है. अब चीन ने ऑटोनोमस ‘स्काई ट्रेन’ बनाकर एक और रिकॉर्ड बनाया है. चीन ने पहली ऑटोनोमस ऑल्ट 147 स्काइ ट्रेन और ऑल्ट 148 को तैयार कर लिया है, जो जमीन पर नहीं बल्कि हवा में चलेगी. स्काई ट्रेन को बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी द सस्पैंशन रेलवे पर आधारित तैयार किया गया है. यानी यह जमीन पर नहीं, बल्कि हवा में बिछाई गई रेल लाइंस से लटकती हुई आगे बढ़ेगी.

एक साथ काफी यात्रियों को सफर कराने की क्षमता इस स्काई ट्रेन में है. ये खासतौर पर छोटे शहरों के लिए बनाई गई है. इसकी डिजाइन चीनी लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रही है क्योंकि इस ट्रेन के डिब्बों को काफी हद तक जॉयंट पांडा का रूप दिया गया है. ये ना सिर्फ आकर्षक टॉय लुक की वजह से लोगों को अपनी ओर खिंचेगा, बल्कि काफी स्पेशियस भी होगा.


ऑटोनोमस ‘स्काई ट्रेन’ को बनाने में 2.18 बिलियन युआन का खर्च आया है, जो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. सबसे खास बात ये है कि स्काई ट्रेन होने के बावजूद ये एक बार में 200 लोगों को उनके डेस्टिनेशन तक ले जा सकेगी. इस स्काईट्रेन को बनाने वाले झोंगटांग एयर रेल के डिप्टी जनरल डायरेक्टर झोंग मिन ने कहा कि न्यू जेनरेशन की इस ट्रेन का वजन लगभग 2.5 टन है, जो पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में आधा टन कम है.

नई स्काई ट्रेन का ट्रायल चीन के एक शहर चेंगदू में मोनो रेल ट्रैक पर किया गया है. इस दौरान इसने 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ी है. लॉन्च के समय इसे पूरी तरह से बैटरी पर बिना ड्राइवर के स्वचालित तरीके से चलाया गया. स्काईट्रेन में सफर करने का किराया भी बहुत ज्यादा नहीं है. नियमित मेट्रो से सफर के किराये से मामूली ज्यादा इसका किराया रखा गया है.

Share:

हमने जो किया उसका अच्छा परिणाम निकला : लाल किला हिंसा पर एस.एन श्रीवास्तव

Wed Jun 30 , 2021
नई दिल्ली। निवर्तमान दिल्ली पुलिस आयुक्त (Retd Police Commissinor) एस.एन. श्रीवास्तव (SN Srivastava) ने बुधवार को कहा कि शहर की पुलिस ने लाल किले की हिंसा (Red Fort violence) के दौरान किसानों (Farmers) का विरोध कर जो किया, उसका अच्छा परिणाम (Good results) मिला। उत्तरी दिल्ली में किंग्सवे कैंप में बल को अपने विदाई भाषण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved