• img-fluid

    दलाई लामा के उत्तराधिकारी की बात सुन भड़का चीन, इतिहास याद दिला चेताया, हमारा कानून मानना होगा

  • June 19, 2024


    नई दिल्ली: आखिर दलाई लामा (Dalai Lama) का उत्तराधिकारी (Successor) कौन होगा, इसे लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं. अब इस पर खुद तिब्बती आध्यात्मिक गुरु (Tibetan Spiritual Master) दलाई लामा ((Dalai Lama) ) का जवाब आया है. 88 साल के दलाई लामा ने कहा कि वह अभी पुनर्जन्म यानी अगले दलाई लामा की नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हालांकि, दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चुनाव की बात सुनते ही चीन (China) को मिर्ची लगी है. तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन को लेकर चीन ने साफ-साफ कह दिया कि इसमें चीनी कानूनों (law) का पालन होना चाहिए. एक ओर दलाई लामा तिब्बत की स्वायतता की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं चीन उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति में दखल देना चाहता है.

    जैसे ही एक हिंदी अखबार में दलाई लामा का इंटरव्यू छपा, चीन भड़क उठा. उसने अखबार और रिपोर्टर को टैग करके साफ तौर पर चेतावनी भरे लहजे कह दिया कि दलाई लामा के पुनर्जन्म प्रक्रिया में चीनी कानून का पालन करना होगा. धार्मिक अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढाहने वाला चीन अब धार्मिक स्वतंत्रता की बात कर रहा है. वह जबरन तिब्बतियों के धार्मिक स्वतंत्रता पर अपना कानून थोप रहा है. उसने दो टूक शब्दों में कहा है कि मौजूदा दलाई लामा के चयन को भी चीनी सरकार ने ही मान्यता दी थी और अब अगर नया उत्तराधिकारी भी होता है तो उसे चीनी कानूनों का पालन करना होगा और जिनपिंग सरकार से मंजूरी लेनी होगी. बता दें कि चीन का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब तिब्बत के लोग चाहते हैं कि उत्तराधिकारी चयन की प्रक्रिया में चीन का दखल न हो.

    आखिर चीन ने क्या कहा?
    भारत में चीनी एंबेसी के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘द ट्रिब्यून अखबार दलाई लामा के पुनर्जन्म में रुचि रखता है, इसलिए मैं यह स्पष्ट कर दूं. तिब्बती बौद्ध धर्म में विरासत की एक अनूठी संस्था के रूप में जीवित बुद्धों का पुनर्जन्म अनुष्ठानों और परंपराओं की एक निश्चित श्रृंखला के साथ होता है. चीनी सरकार धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता की नीति को लागू करती है. पुनर्जन्म प्रक्रिया को चीनी कानूनी साधनों द्वारा सम्मानित और संरक्षित किया जाता है. दलाई लामा के पुनर्जन्म की संस्था कई सौ वर्षों से अस्तित्व में है. 14वें दलाई लामा को धार्मिक अनुष्ठानों और ऐतिहासिक परंपराओं का पालन करके पाया गया और मान्यता दी गई थी. और उनके उत्तराधिकार को उस वक्त के चीनी सरकार द्वारा मंजूरी दी गई थी. इसलिए दलाई लामा सहित जीवित बुद्धों के पुनर्जन्म को चीनी कानूनों और विनियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों और ऐतिहासिक परंपराओं का पालन करना चाहिए.’

    आखिर दलाई लामा ने क्या कहा?
    दरअसल, तिब्बती समुदाय पुनर्जन्म की पवित्रता को कैसे बनाए रखेगा, इस सवाल के जवाब में दलाई लामा ने कहा कि मैं पुनर्जन्म के बारे में नहीं सोच रहा हूं. अहम बात यह है कि जब तक मैं जिंदा हूं, मुझे अपनी ऊर्जा का उपयोग अधिक से अधिक लोगों की मदद करने के लिए करना चाहिए. बता दें कि दलाई लामा निर्वासित तिब्बती सरकार के आध्यात्मिक चीफ हैं. इसका मुख्यालय धर्मशाला में है. अखबार ने एक तिब्बती प्रशासन के प्रवक्ता के हवाले से लिखा, ‘चीन ने कभी तिब्बत के बारे में नहीं सोचा, बल्कि केवल अपने बारे में सोचा. बीजिंग के पास कोई वैध अधिकार नहीं है और अगले दलाई लामा की नियुक्ति पर उनसे परामर्श करने की आवश्यकता नहीं है.’

    चीन क्या क्या है स्टैंड
    दरअसल, चीन का कहना है कि दलाई लामा के पुनर्जन्म की प्रक्रिया में चीनी कानून का पालन करना होगा. चीन शुरू से कहता आया है कि दलाई लामा का कोई भी उत्तराधिकारी देश के अंदर से होना चाहिए और उसे इसकी अनुमति लेनी होगी. पिछले साल नवंबर 2023 में चीन सरकार ने एक श्वेत पत्र में कहा था कि दलाई लामा और पंचेन रिनपोचे सहित तिब्बत में रह रहे सभी अवतरित बुद्ध को देश के अंदर से ही उत्तराधिकारी ढूंढना होगा. उसे सोने के कलश से लॉटरी निकालने की परंपरा के जरिये निर्णय लेना होगा. और केंद्र सरकार यानी चीनी सरकार की मंजूरी लेनी होगी.

    अमेरिका क्या चाहता है?
    चीन से तनातनी का अब अमेरिका फायदा उठा रहा है. वह तिब्बत के लोगों के साथ खड़ा दिख रहा है. यही वजह है कि अमेरिका भी चाहता है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया से बीजिंग को दूर रखा जाए. यही वजह है कि अमेरिका ने ‘तिब्बती नीति और समर्थन अधिनियम 2020’ पारित कर दिया है. तिब्बत पर यह अमेरिका की आधिकारिक नीति है कि दलाई लामा का उत्तराधिकार एक पूर्णतः धार्मिक मुद्दा है, जिस पर केवल दलाई लामा और उनके फॉलोअर्स ही फैसला ले सकते हैं. भारत का भी स्टैंड भी कुछ ऐसा ही है. भारत भी चाहता है कि तिब्बतियों की इच्छा का पालन किया जाए.

    Share:

    अब गरीब लोगों का सपना होगा साकार, जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट-फ्लैट बनाने की योजना

    Wed Jun 19 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । जेवर(jewelry) में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Noida International Airport) के पास वर्षों से घर बसाने (Settling Down)की चाहत रखने वाले हजारों लोगों का सपना(The dream of thousands of people) अब साकार होने वाला है। यमुना एक्सप्रेसव औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की 10 हजार से ज्यादा फ्लैट और प्लॉट की योजना को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved