• img-fluid

    चीन ने तालिबान को 31 मिलियन डॉलर की दी मदद

  • September 09, 2021

    बीजिंग। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की सरकार को बनने में अभी समय नहीं लगा कि चीन ने चंद घंटों में उसकी आर्थिक परेशानी को दूर कर दिया। बुधवार को चीन ने 310 लाख (31 मिलियन) अमेरिकी डॉलर की मदद का एलान कर दिया । चीन ने कहा कि यह (Taliban) अराजकता खत्म करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए जरूरी है। चीन द्वारा अफगानिस्तान को दी जाने वाली ये मदद अभी शुरुआती ही है।



    बता दें कि अमेरिका की वापसी के बाद से ही अफगानिस्तान (Afghanistan) में चीन (China) तालिबान (Taliban) के साथ सुर में सुर मिलाकर बातचीत करता आ रजा है, हालांकि चीन ने पहले ही अपील की थी कि दुनिया को तालिबान के साथ मिलकर काम करना चाहिए, यही बजह है कि चीन ने तालिबान को आर्थिक संकट से उभारने के लिए यह मदद कर दी।

    अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात पर पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में चीन की विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन अफगानिस्तान (Afghanistan) को 200 मिलियन यूआन (31 मिलियन अमेरिकी डॉलर)की मदद के तहत अनाज, सर्दी के सामान, कोरोना के टीके और जरूरत की दवाएं मुहैया कराएगा।

    Share:

    13th BRICS Summit : प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, अफगान संकट पर होगी चर्चा

    Thu Sep 9 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। डिजिटल तरीके से आयोजित होने वाली इस बैठक में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर व्यापक रूप से चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved