img-fluid

चीन ने अमेरिका को दिया मुंहतोड़ जवाब, लगा दिया इतना टैरिफ

  • April 04, 2025

    नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के टैरिफ ऐलान ने दुनिया में हाहाकार मचा रखा है. विश्व के कई देशों ने इस पर आपत्ति जताई है. चीन को भी ट्रंप का टैरिफ चुभ रहा है. ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. इस पर अब चीन ने पलटवार करते हुए सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 34% टैरिफ लगाया है.

    चीन ने शुक्रवार को सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 10 अप्रैल से एक्स्ट्रा टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं चीन ने यह भी कहा कि वे अमेरिका से आने वाले मेडिकल सीटी एक्स-रे ट्यूबों की जांच शुरू करेंगे और दो अमेरिकी कंपनियों से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर रोक लगाएंगे.

    इसके अलावा चीन ने कहा कि वह 11 अमेरिकी कंपनियों को अपनी “अविश्वसनीय संस्थाओं” की लिस्ट में शामिल कर रहा है. जो उन्हें चीन में या चीनी कंपनियों के साथ व्यापार करने से रोकती हैं. इतना ही नहीं, चीन ने बेशकीमती गैडोलीनियम और यिट्रियम समेत कुछ अन्य धातुओं के निर्यात पर भी सख्ती बरतने का संकेत दिया है. खास बात यह है कि इन सभी धातुओं का खनन चीन में सबसे ज्यादा किया जाता है. इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कारों से लेकर स्मार्ट बमों तक हर चीज में होता है.


    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस सप्ताह की शुरुआत में चीन पर 54% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसमें पहले से लागू शुल्क भी शामिल हैं. चीन उन कुछ बड़े देशों में एक बन गया, जो अमेरिका की टैरिफ ज्यादा प्रभावित होगा. जनवरी में ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापस आने के बाद से अमेरिका और चीन के बीच तनाव और बढ़ा हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने शपथग्रहण के दो महीने बाद भी अब तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत नहीं की है.

    ट्रंप ने जिन देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान उसमें भारत भी शामिल हैं. 2 अप्रैल को भारत से निर्यात होने वाली वस्तुओं पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. हालांकि, टैरिफ के पलटवार पर भारत का कोई जवाब नहीं आया. भारत भी टैरिफ की चुनौती से निपटने के लिए कुछ फैसले कर सकता है. RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बताया कि भारत पर इसका प्रभाव कम होगा. इसका प्रतिकूल प्रभाव अमेरिका पर सबसे पहले होगा. अमेरिका का यह टैरिफ यूरोप और एशिया में भारत के लिए अन्य व्यापारिक साझेदार तलाशने का अवसर बन सकता है.

    ट्रंप ट्रैरिफ के जवाब में अब प्रभावित देशों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. टैरिफ ऐलान से ट्रेड वॉर की आशंका तेज हो गई है. कनाडा में भी ट्रंप के टैरिफा का जवाब दिया है. कनाडा ने अमेरिका में बनने वाले वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. फ्रांस ने अमेरिका में निवेश पर रोक लगाई. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि अमेरिका को यूरोपीय यूनियन पर थोपा गया 20% टैरिफ वापस लेना होगा.

    Share:

    बेहद उत्पादक इस बजट सत्र में संसद ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए - केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू

    Fri Apr 4 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू (Union Parliamentary Affairs Minister Kiran Rijiju) ने कहा कि बेहद उत्पादक इस बजट सत्र में (In this extremely productive Budget Session) संसद ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए (Parliament has set many New Records) । किरण रिजिजू ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजट सत्र 2025 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved