img-fluid

UNHRC से रूस को निलंबित किए जाने पर भड़का चीन

April 09, 2022

बीजिंग। यूक्रेन (Ukraine) में आम नागरिकों की हत्‍या के मसले पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में यूएनएचआरसी से रूस को निलंबित कर दिया लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के 44वें दिन यूक्रेनी शहर दोनेत्स्क के एक भीड़ भरे रेलवे स्टेशन पर मिसाइल से हमला (missile attack on railway station) हुआ। इस हमले में 39 लोगों की जान चली गयी। युद्धरत दोनों देशों ने इस हमले की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर मढ़ दी है।

यूक्रेन Ukraine में नागरिकों की हुई हत्याओं को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की रूस की सदस्यता निलंबित करने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने के एक दिन बाद चीन ने शुक्रवार को अपने ‘वोट’ का बचाव करते हुए कहा कि आनन-फानन में उठाया गया इस तरह का कदम एक ‘खतरनाक उदाहरण’ स्थापित करेगा।



विदित है कि 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक दुर्लभ कदम उठाते हुए रूस को यूएनएचआरसी से निलंबित करने के सिलसिले में अमेरिका द्वारा लाए गए एक मसौदा प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए मतदान किया। यह प्रस्ताव, यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीकी शहरों से लौट रहे रूसी सैनिकों द्वारा नागरिकों की हत्या करने के आरोपों को लेकर लाया गया था. वहीं मॉस्को ने इन आरोपों से इनकार किया है।

प्रस्ताव के पक्ष में 93, विपक्ष में 24 मत पड़े और महासभा के 58 सदस्य देश मतदान से अनुपस्थित रहें। भारत ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। चीन का मित्र देश पाकिस्तान भी मतदान से अनुपस्थित रहा।

यूक्रेनी शहर दोनेत्स्क के क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर अचानक हुए मिसाइल हमले में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गयी और 87 लोग घायल हो गए। दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने कहा कि जिस समय भारी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर थे, उसी समय रूसी मिसाइल का हमला हुआ। घायलों में तमाम की हालत गंभीर बनी हुई है, इस कारण मृतक संख्या बढ़ने की उम्मीद है। उधर रूस ने रेलवे स्टेशन पर हुए मिसाइल हमले की जिम्मेदार लेने से इनकार कर दिया है।

रूसी राष्ट्रपति के प्रव क्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूसी सशस्त्र बल शुक्रवार को क्रामातोर्स्क में किसी अभियान पर नहीं थे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जिस मिसाइल से हमला हुआ उसका इस्तेमाल केवल यूक्रेन की सेना करती है। यह वैसी ही मिसाइल है जिससे 14 मार्च को दोनेत्स्क पर हमला किया गया था। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि बोरोड्यांका शहर के हालात बूचा से भी खराब हैं।

 

Share:

संत सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने की महात्मा गांधी पर टिप्पणी, राष्ट्रपिता को लेकर कही ये बात...

Sat Apr 9 , 2022
नई दिल्ली। अभी हाल ही में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी की थी जिसपर काफी बवाल मचा था। इस टिप्पणी की वजह से कालीचरण महाराज को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। अब संत सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को लेकर बड़ी बात कह दी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved