img-fluid

जासूसी गुब्बारे को लेकर बाइडेन के बयान पर पर भड़का चीन

February 10, 2023

वीजिंग (Weijing)। जासूसी गुब्बारे को लेकर वाशिंगटन (Washington)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन अमेरिका (China Cmerica) के लिए किसी तरह का खतरा पैदा करेगा तो अमेरिका (US) अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

दरअसल, संदिग्ध गुब्बारे को लेकर चीन और अमेरिका के बीच ठन गई है। चीन द्वारा भेजे गए जासूसी गुब्बारे विवाद में बाइडन ने कहा कि मैं चीन के साथ अमेरिका और दुनिया के हितों के लिए काम करने को तैयार हूं, लेकिन अगर वो हमें नुकसान पहुंचाएंगे तो हम अपनी रक्षा जरूर करेंगे।



चीन के जासूसी गुब्बारे ने अमेरिका ही नहीं भारत और जापान समेत कई देशों की जासूसी की है। जानकारी के मुताबिक चीन ने कई देशों को निशाना बनाकर जासूसी गुब्बारों के एक बेड़े को संचालित किया है।
इसका सीधा-सीधा जवाब देते हुए अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कहा कि अगर चीन अमेरिका की संप्रभुता में दखल देने की कोशिश करेगा तो अमेरिका अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका के खिलाफ दांव लगाना कभी भी अच्छा नहीं रहा, जिन देशों ने ऐसा किया है वे भी वह मान रहे हैं कि ये गलत हैं। अब अमेरिका के इस बयान पर चीन ने अपना जवाब तलब किया है।

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणियों की निंदा की है। चीनी के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बाइडेन की बातों को बेहद गैर-जिम्मेदाराना बताया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका की ओर से इस प्रकार की बयानबाजी बेहद गैर जिम्मेदाराना है और बुनियादी कूटनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है।

बाइडेन ने बयान में खड़े किए थे सवाल
बुधवार को बाइडेन ने गुब्बारे को मार गिराने के फैसले का बचाव किया और जोर देकर कहा कि अमेरिका चीन के साथ संघर्ष नहीं चाहता है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि शी को भारी समस्याएं हैं, चीन की अर्थव्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही है। बाइडेन ने कहा, “क्या आप किसी अन्य विश्व नेता के बारे में सोच सकते हैं जो शी जिनपिंग के साथ व्यापार करेगा? मैं किसी के बारे में नहीं सोच सकता।” बाइडेन ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार की रक्षा करने की जरूरतों को लेकर चीन संयुक्त राज्य का सामना करने की अपनी क्षमता में विवश था।

जी-20 बैठक में हो गई थी छोटी गर्माहट
बाइडेन और शी के बीच नवंबर की जी 20 बैठक के बाद एक छोटी गर्माहट के बाद अब कथित तौर पर अमेरिकी सीमा में खुफिया चीनी गुब्बारे की मौजूदगी के बाद अमेरिका-चीन संबंध ठंडे पड़ गए हैं।
अमेरिका ने आरोप लगाया है कि गुब्बारे को जासूसी के लिए बनाया गया था। अमेरिका के दावों से चीन ने इनकार किया है, यह तर्क देते हुए कि यह एक मौसम अवलोकन उपकरण था।

Share:

अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों पर खड़ी हुई परेशानी, हिंडनबर्ग विवाद के बाद MSCI ने लिया बड़ा फैसला

Fri Feb 10 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Short-Seller Hindenburg Report) के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह (Gautam Adani Group) को एक और बड़ा झटका लगा है। इंडेक्स ऑपरेटर MSCI ने कहा कि उसने अडानी समूह की चार सिक्योरिटीज के फ्री-फ्लोट डेजिग्नेशन में कटौती की है। MSCI ने एक बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved