बीजिंग (Beijing)। चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) में एक अस्पताल में भीषण आग (massive fire in the hospital) लगने से 21 लोगों की मौत (21 people died) हो गई. जबकि 71 लोगों को रेस्क्यू (71 people rescued) किया गया है. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
जानकारी के मुताबिक, हादसा बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल (Changfeng Hospital) में हुआ. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी 21 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि अस्पताल में आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, हादसे की गंभीरता से जांच की जा रही है।
हादसे के चश्मदीद ने बताया कि ये बेहद दुखद है. मैं अपने घर की खिड़की से देख रहा था कि अस्पताल से आग की लपटें उठ रही थीं. ये हादसा दोपहर के वक्त हुआ था. जब आग लगी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे थे. कुछ लोग खिड़कियों के जरिए एयरकंडीशन पर खड़े हो थे, जबकि कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल से छलांग तक लगा दी।
वहीं चीन में आग लगने की एक और घटना हुई है. पूर्वी झेजियांग प्रांत के जिंहुआ शहर के वुई काउंटी में एक कारखाने में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समयानुसार दोपहर 14:04 बजे आग लगी थी. घटना के बारे में आपातकालीन कॉल मिलने के बाद दमकल, पुलिस अधिकारी और आपातकालीन चिकित्सा कर्मी मौके पर पहुंचे। रिपोर्ट्स के मतुाबिक आग पर काबू पाने और 11 शव मिलने के बाद मंगलवार सुबह 4 बजे तक रेस्क्यू के 2 ऑपरेशन चलाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved