इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है। इस बीच पाकिस्तान को चीन ने बड़ी राहत दी है। चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) ने 2 अरब डॉलर के कर्ज को लेकर डील की है। चीन इस डील में ब्याज दरों को बदलना चाहता था, जो पाकिस्तान के लिए महंगा होता। लेकिन अब दोनों देश मौजूदा समझौते को कायम रखने और उसपर आगे बढ़ने को तैयार हुए हैं। पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के लिए उच्च ब्याज दरों का सामना करना पड़ता है। चीन का यह फैसला पाकिस्तान को राहत देने वाला है।
पाकिस्तान ने कितना दिया ब्याज
अधिकारियों ने कहा कि चीन ने भुगतान का समय बढ़ाने से जुड़े अपने फैसले के बारे में अनौपचारिक रूप से बता दिया है। वित्त मंत्रालय औपचारिक प्रतिक्रिया के इंतजार में है। पाकिस्तान के अंतरिम पीएम अनवारुल हक काकड़ ने चीन की सरकार से उन कर्जों के रोलओवर का अनुरोध किया था, जिनका समय पूरा होने वाला है। यानी कि अगर समय सीमा न बढ़ाई जाती तो पाकिस्तान को इसे वापस लौटाना पड़ता। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने पिछले वित्तीय वर्ष में चीन, सऊदी अरब और यूएई को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास जमा की गई 9 अरब डॉलर की राशि पर 26.6 अरब रुपये का ब्याज दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved