शंघाई। अमेरिका (America) से चीन (China) के शंघाई (Shanghai) शहर जा रही एक फ्लाइट को हवा में ही वापस (return flight back in the air) लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि डेल्टा एयरलाइन (Delta Airlines) के इस विमान में महामारी (Pandemic) से संबंधित स्वच्छता जरुरतों का पालन नहीं किया गया था इसलिए फ्लाइट में शंघाई में लैंड करने की इजाजत नहीं (not allowed to land in shanghai) दी गई. इस संबंध में सेन फ्रेंस्सिको(san francisco) में चीनी वाणिज्यिक दूतावास ने अपना विरोध जताया और एयरलाइन कंपनी को फटकार लगाई. हाल के दिनों में कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम के मद्देनजर चीन की ओर आने वाली कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved