बीजिंग। सीमा विवाद (Border Dispute) सुलझाने के लिए जहां भारत (India) बातचीत पर जोर दे रहा है. वहीं चीन (China) लगातार उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की चालबाजी की फिर एक खबर सामने आई है. चीन ने सीमा पर 100 से ज्यादा एडवांस रॉकेट लॉन्चर की तैनाती की है. इतना ही नहीं, चीनी सेना ने LAC के नजदीक 155 एमएम कैलिबर की PCL-181 सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर को भी तैनात किया हुआ है, जो दर्शाता है कि चीन के इरादे ठीक नहीं है.
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट में चीनी सेना के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि चीन (China) ने भारत के साथ अपनी हाई एल्टिट्यूड वाली सीमा पर 100 से अधिक एडवांस लॉन्ग रेंज रॉकेट लॉन्चर्स (Advanced Long-Range Rocket Launchers) को तैनात किया है. सूत्रों ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) हिमालय की खून जमा देने वाली सर्दियों की तैयारी कर रही है. यह तैनाती M777 अल्ट्रा-लाइट हॉवित्जर के साथ भारतीय सेना की तीन रेजिमेंटों की तैनाती के जवाब में की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved