• img-fluid

    चीन की मांग-अमेरिका समेत अन्य देशों में भी हो कोरोना वायरस उत्पत्ति की जांच

  • April 01, 2021

    बीजिंग। चीन(China) ने कहा कि कोरोना वायरस(Corona Virus) की उत्पत्ति (Origin) कहां से हुई इसकी जांच अमेरिका(America) समेत अन्य देशों में भी की जानी चाहिए। चीन के वुहान(Wuhan) शहर में स्थित वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (WIV) का दौरा करने के बाद कोविड-19 (Covid-19) की उत्पत्ति की जांच करने वाले विशेषज्ञों के दल की रिपोर्ट जारी करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के प्रमुख डॉक्टर टीए गेब्रेयेसस ने कहा कि इसमें और जांच की जरूरत है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान लगाए गए आरोपों पर बहस की गुंजाइश छोड़ दी है।



    ट्रंप की ओर से चीन का पक्ष लेने का आरोप झेल चुके विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख ने कहा था टीम का निष्कर्ष है कि लैब से लीक होने की कहानी के सच होने की संभावना बहुत कम है, लेकिन इसकी और जांच करने की जरुरत है, तथा इसके लिये ज्यादा संख्या में विशेषज्ञों को शामिल करने की जरुरत है, जिन्हें उपलब्ध कराने के लिए मैं तैयार हूं।’ आरोपों का सामना करने के दौरान चीन ने WHO प्रमुख के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बना लिए थे, ऐसे में इसकी और जांच करने की उनकी पेशकश चीन के लिए झटका है।
    गौरतलब है कि चीन पर आरोप लगे हैं कि उसने जानलेवा वायरस से जुड़ी जानकारी छुपायी और वुहान में उसे नियंत्रित करने में देरी की। विशेषज्ञों की रिपोर्ट और उसपर डब्ल्यूएचओ प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रमुख हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि बयान सटीक उद्धृत किया गया है क्योंकि जहां तक मैं देख सकती हूं, विशेषज्ञों ने कहा कि वे लैब से लीक होने की संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं मिला है।’
    हुआ चुनयिंग ने चीन के पुराने रुख को एक बार फिर से दोहराया कि वायरस चीन के बाहर से आया है और मैरीलैंड के फोर्ट डेट्रिक स्थित अमेरिकी बायो लैब पर अंगुली उठाई। चीन पहले भी कह चुका है कि इस बायो लैब की भी विशेषज्ञों को जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर जरूरत है तो हमें अन्य जगहों पर भी अध्ययन करना चाहिए और हम आशा करते हैं कि जरूरी होने पर अन्य देश भी डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञों की टीम के साथ वैसे ही खुले और पारदर्शी तरीके से सहयोग करेंगे, जैसे चीन ने किया। हमारा मानना है कि यह दुनिया के हित में है।’

    Share:

    पोते राजवीर देओल की डेब्‍यू करने की खबर धर्मेंद्र ने शेयर की तो हुए ट्रोल, जानें क्‍यों?

    Thu Apr 1 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से स्टार किड्स के लॉन्च होने की खबरें सामने आ रही है। अभी कुछ समय पहले ही करण जौहर ने घोषणा की थी कि वो संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Sanjay Kapoor’s daughter Shanaya Kapoor) को लॉन्च कर रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र(Dharmendra) ने भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved