img-fluid

चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले डेम की योजना का किया बचाव, कहा- दशकों की स्टडी के बाद दी मंजूरी

December 28, 2024

नई दिल्ली. चीन (China) ने तिब्बत (Tibet) में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) पर दुनिया के सबसे बड़े डैम प्रोजेक्ट (Dam Project) की योजना को सुरक्षित बताते हुए इसका बचाव किया है. चीन का दावा है कि परियोजना से निचले क्षेत्रों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा और इसे कई दशकों की रिसर्च के बाद सुरक्षित तरीके से बनाया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय चिंताओं के बावजूद, चीन ने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया के सबसे बड़े डैम प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. चीन इस परियोजना पर 137 अरब डॉलर खर्च करेगा, जो कि भूकंप वाले हिमालयी क्षेत्र में स्थित है. हालांकि, कई देशों ने इस प्रोजेक्ट पर अपनी चिंता जाहिर की है.


चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन हमेशा क्रॉस-बॉर्डर नदियों के विकास की जिम्मेदारी निभाई है. उन्होंने बताया कि तिब्बत में हाइड्रोपावर डेवलपमेंट को दशकों की इन-डेप्थ स्टडी के बाद मंजूरी दी गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए तमाम सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस परियोजना से निचले इलाके में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ ने कहा कि चीन सीमावर्ती देशों के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि चीन निचली नदियों के किनारे मौजूद देशों के साथ भूकंप और आपदा प्रबंधन में सहयोग को बढ़ावा देगा, ताकि नदी के किनारे रहने वाले लोगों को फायदा हो सके.

ब्रम्हपुत्र नदीं पर बनाया जाएगा डैम
चीन की इस परियोजना से भारत और बांग्लादेश के साथ सीमा विवाद को बढ़ने का डर है, क्योंकि बांध तिब्बत में ब्रम्हपुत्र नदी (तिब्बत में इस नदी को यारलंग जांग्बो नदी कहा जाता है) के निचले हिस्से में बनाया जाएगा. दुनिया के इस सबसे बड़ा डैम उस हिस्से में बनाया जाएगा, जहां से ब्रम्हपुत्र नहीं एक यू-टर्न के साथ अरुणाचल प्रदेश में बहती है.

चीनी प्रवक्ता ने प्रोजेक्ट को क्लीन एनर्जी के विकास और क्लाइमेट चेंज रोकने की कोशिश के रूप में पेश किया है. इस प्रोजेक्ट पर चीनी करेंसी में एक ट्रिलियन युआन का खर्च आएगा. यह डैम “थ्री जॉर्जेस डैम” से भी बड़ा होगा.

Share:

मनमोहन सिंह का बनेगा स्मारक, कांग्रेस की मांग पर भड़कीं शर्मिष्ठा, बोलीं- प्रणब दा के लिए शोक सभा तक नहीं की

Sat Dec 28 , 2024
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने राष्ट्रीय राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) का स्मारक बनाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार रात यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved