img-fluid

चीन करवा रहा दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण, एक घंटे का रास्ता केवल एक मिनट में होगा तय

  • April 12, 2025

    नई दिल्‍ली । चीन (China) अपने इंजीनियरिंग मार्वल (Engineering Marvel) के एक और नमूने को जल्द ही पूरी दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है। दरअसल चीन इन दिनों दुनिया के सबसे ऊंचे पुल (world highest bridge) का निर्माण करवा रहा है और इसे इसी साल खोला भी जा सकता है। इस पुल का नाम हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज रखा गया है और बनने से पहले ही यह चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में पुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर लोग अपनी सांसें रोकने को मजबूर हो रहे हैं। यह पुल देश के ग्रामीण इलाकों में संपर्क स्थापित करने के अलावा प्रमुख पर्यटक आकर्षण भी होगा।

    द मेट्रो के मुताबिक इस पुल को बनाने में लगभग 280 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं। पुल की लंबाई की बात करें तो यह लगभग एक मील लंबा और एफिल टॉवर से लगभग 200 मीटर ऊंचा है। सबसे खास बात यह कि पुल के जरिए एक घंटे का रास्ता महज एक मिनट में तय किया जा सकेगा जिसे लोग चमत्कार का नाम भी दे रहे हैं। वहीं चीन ने इस पुल का निर्माण महज तीन साल पहले यानी 2022 में शुरू किया था और यह इस साल जून से खुलने के लिए भी तैयार है।


    ‘सुपर प्रोजेक्ट’
    इसके बारे में जानकारी देते हुए चीनी राजनीतिज्ञ झांग शेंगलिन ने बताया, “यह सुपर प्रोजेक्ट चीन की इंजीनियरिंग क्षमताओं को दुनिया के सामने पेश करेगी और गुइझोउ के विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनने के लक्ष्य को बढ़ावा देगी।” उन्होंने बताया कि इसके स्टील के ढांचे का वजन लगभग 22,000 मीट्रिक टन है जो तीन एफिल टावरों के बराबर है और इसे सिर्फ दो महीनों में स्थापित कर दिया गया था।

    वहीं चीफ इंजीनियर ली झाओ ने कहा है कि वह इसका हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस करते है। उन्होंने कहा, “मेरे काम को आकार लेते देखना, पुल को दिन-ब-दिन बढ़ते देखना और आखिरकार घाटी के ऊपर ऊंचा खड़ा होना मुझे उपलब्धि और गर्व की अनुभूति देता है।”

    Share:

    डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से करीबों को हुआ फायदा? अमेरिका में उठी जांच की मांग

    Sat Apr 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिका(America) के राष्ट्रपति (President)डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)ने सत्ता की शपथ लेते ही ऐसे कई फैसले लिए हैं, जिनसे वैश्विक और अमेरिका के शेयर मार्केट(Share Market) का माहौल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद मार्केट में काफी गिरावट देखी गई थी लेकिन जैसे ही ट्रंप ने ट्रैरिफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved