img-fluid

China : प्रमुख कोरोना वायरस विशेषज्ञ का दावा, बताया COVID-19 की दूसरी लहर के बारे मे

December 31, 2020


बीजिंग । ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने से मचे हड़कंप के बीच चीनी कोरोना वायरस विशेषज्ञ ने अपने देश में एक और कोविड-19 के प्रकोप की आशंका को खारिज कर दिया है। विशेषज्ञ का दावा है कि हमारे देश में कोरोना की दूसरी लहर का आना ‘लगभग असंभव’ है। विशेषज्ञ ने यह दावा देश की मजबूत परीक्षण क्षमताओं के कारण किया है।

शंघाई में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले डॉ. झांग वेनहोंग ने एक सम्मेलन में कहा कि ‘फरवरी में आगामी चीनी नववर्ष के दौरान फिर से देश में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के फैलने की आशंका गलत है, यह ‘लगभग असंभव’ है। वेनहोंग का यह बयान हाल के दिनों में देश में बड़े पैमाने पर छद्म सम्मेलन होने के बाद आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोविड-19 के मामले चीन की राजधानी बीजिंग और उत्तरी चीन में बढ़ रहे हैं। बुधवार तक, चीन में कुल 87,027 पुष्टि कारक कोरोना वायरस संक्रमणों की सूचना दर्ज की गई है, जिनमें से 356 सक्रिय हैं और मरने वालों की संख्या 4,634 पर बनी हुई है।

18 दिसंबर से, बीजिंग शहर ने कोरोना संक्रमण के 15 स्थानीय प्रसारणों का पता लगाया है, जिसके बाद मंगलवार को अधिकारियों को उत्तर-पूर्वी शुन्याई जिले के कुछ हिस्सों को बंद करने का संकेत दिया गया है। जून और जुलाई में कोरोना वायरस का कहर फैलने के बाद से शहर में पहली बार लॉकडाउन लगाया गया है। पिछले दो हफ्तों में उत्तर-पूर्वी चीन के लिओनिंग प्रांत में कोरोना के कम से कम 50 पुष्टि किए गए देशी मामले सामने आए हैं। वहीं इसकी राजधानी शेनयांग में कोरोना से लड़ने के लिए बुधवार को ‘युद्धकालीन मोड’ में प्रवेश करने की घोषणा की गई है।

बता दें कि चीनी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के एक अध्ययन के अनुसार, चीन के शहर वुहान में करीब पांच लाख लोग कोरोना से संक्रमित बताए गए हैं। यह आंकड़ा यहां के आधिकारिक आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा है। गौरतलब है कि वुहान से ही कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। इस स्टडी में 34,000 लोगों को शामिल किया गया था। वुहान के अलावा शंघाई, बीजिंग के साथ-साथ हुबेई, गुआंग्डोंग, जिआंगसू, सिचुआन और लिओनिंग प्रांत के लोगों पर कोरोना संक्रमण की दर का अनुमान लगाने के लिए ये अध्ययन किया गया था।

वुहान की आबादी एक करोड़ 10 लाख है। रिसर्चर्स ने यहां कोविड-19 के लिए 4.43 प्रतिशत की एंटीबॉडी प्रसार दर दर्ज की। वुहान नगर स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, रविवार तक वुहान में कोविड के कुल 50,354 मामले सामने आ चुके हैं। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस एंटीबॉडीज के लिए एक स्टडी की थी। इसमें रक्त में सीरम के नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे पिछले संक्रमणों के फैलाव के बारे में अनुमान लगाया जा सके। हालांकि अभी तक अंतिम आंकड़े सामने नहीं आए हैं कि जिन क्षेत्रों में सर्वे किया गया, वहां कितने लोग कोरोना से संक्रमित थे।

Share:

पोप की आपत्ति के बावजूद अर्जेंटीना में वैध हुआ गर्भपात

Thu Dec 31 , 2020
ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना की सीनेट (Senate of argentina) में गर्भपात को वैध (Legalize abortion) बनाने वाला एक बिल पारित हो गया है। महिलाएं इस अधिकार के लिए दशकों से आंदोलन करती रही हैं। यहां अब तक सिर्फ दुष्कर्म और मां के जीवन पर खतरे के मामलों में ही गर्भपात को कानूनी रूप से अनुमति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved