• img-fluid

    अचानक हमला कर सकता है चीन, जवाबी हमले के लिए तैयार है ताइवान

  • March 07, 2023

    नई दिल्ली: एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच ताइवान और चीन के बीच माहौल गरमाता दिख रहा है. दोनों देश एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं. चीन जहां आक्रमक रुख अपनाये हुए है वहीं ताइवान जवाबी हमला करने की चेतावनी दे रहा है. ऐसे तनावपूर्ण माहौल में ताइवान के रक्षा मंत्री ने बेहद महत्वपूर्ण बयान दिया है.

    दरअसल, ताइवान के रक्षा मंत्री चियू कूओ चेंग ने कहा कि चीन की सेना ताइवानी इलाकों में ‘अचानक घुसपैठ’ कर सकती है, जिससे हमें सतर्क रहने की ज्यादा जरुरत है. गौरतलब है कि ताइवान जलडमरूमध्‍य में तनाव बढ़ा हुआ है. ऐसे में ताइवानी रक्षा मंत्री ने यह बयान बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. बता दें कि ताइवान इस समय अमेरिका के साथ बड़े पैमाने पर हथियार खरीद रहा है जिससे चीन बुरी तरह से भड़का हुआ है.

    संसद में अपने भाषण के दौरान ताइवानी रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन की सेना ताइवान के क्षेत्रीय हवाई और समुद्री इलाके में घुसने का बहाना ढूंढ सकती है. हमें अलर्ट मोड पर रहने की जरुरत है. इसके साथ ही उन्होंने चीन को चेतवानी देते हुए कहा कि घुसपैठ की किसी प्रकार की कोशिश पर हम जवाबी कार्रवाई करेंगे.


    ताइवान में प्रवेश कर सकता है चीन
    ताइवानी रक्षा मंत्री का मानना है कि चीनी सैनिक ताइवान में अचानक प्रवेश कर सकती है और इसके क्षेत्र में पहुंच सकती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैं इस साल ये बयान दे रहा हूं तो इसका मतलब ये है कि वे लोग घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं. ताइवान के रक्षा मंत्री के बयान पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता माओ निंग ने कहा कि हम अपनी संप्रभुता की रक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के लिए जोरदार कदम उठाएंगे.

    जवाबी हमला करेगा ताइवान
    बता दें कि ताइवान इससे पहले भी कई बार कह चुका है कि वह अपने आत्‍मरक्षा के अधिकार का प्रयोग करेगा और अगर चीन की सेनाएं उसके इलाके में घुसीं तो वह जवाबी हमला करेगा. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में अमेरिकी संसद में निचले सदन की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. उनकी इस यात्रा के बाद से ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ता चला गया.

    Share:

    विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पार्टी से निष्कासित करने पर विचार कर रही है भाजपा

    Tue Mar 7 , 2023
    बेंगलुरु । भाजपा की कर्नाटक इकाई (Karnataka unit of BJP) विधायक मदल विरुपक्षप्पा (MLA Madal Virupakshappa)को पार्टी से निष्कासित करने पर (On Expelling from the Party) विचार कर रही है (Is Considering) । सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। विधायक को एक निविदा के लिए रिश्वत मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है। विधायक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved