नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद के मसले पर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार की फैसलों और नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। प्रमुख विपक्षी पार्टी का कहना है कि भारतीय सरजमीं पर चीनी कब्जे का दुस्साहस लगातार बना है। चीन डेपसांग प्लेंस और पैंगोंग लेक इलाके में अब भी कब्जा बनाए है। जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है और इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार चीन के दुस्साहस और कब्जे को लेकर केवल भ्रम फैला रही है। जबकि सरकार को चाहिए कि वो निर्णायक तौर पर पूर्वतया यथास्थिति बनाए रखने का दृढ़ निर्णय ले। उन्होंने कहा कि भारत की भूमि पर चीनी कब्जा नाकाबिले बर्दाश्त व नामंजूर है। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा व भूभागीय अखंडता पर कोई समझौता स्वीकार नहीं हो सकता।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चीनी घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने विपरीतार्थक बयान देकर देशवासियों को भ्रमित किया है, जबकि उनका झूठ जगजाहिर हो चुका है। प्रधानमंत्री के यह कहने कि ‘‘न तो हमारी सीमा में कोई घुसा है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है।’’ इसके बाद 26 जून को ही चीन में भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि चीन अपनी जिम्मेदारी समझ लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से पीछे हट जाएगा। फिर 20 जून को विदेश मंत्रालय ने भी स्वीकारा कि चीन ने मई-जून में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की।
सुरजेवाला ने कहा कि ये दलों का नहीं, देश का सवाल है.. मोदी सरकार को राष्ट्रीय मुद्दों पर कड़े और अहम फैसले लेने चाइये। उन्होंने कहा कि अगर चीनी सेना देश की सीमा पर सैन्य निर्माण कर रही है, घुसपैठ करके बैठी है, तो ये राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का मामला है। इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved