• img-fluid

    लद्दाख सीमा के पास चीन ने शुरू किया युद्धाभ्‍यास, 100 गाड़‍ियों से पहुंचे 1000 सैनिक

  • September 07, 2020


    पेइचिंग। पूर्वी लद्दाख में अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन अब भारत से लगती सीमा पर युद्धाभ्‍यास कर रहा है। चीन ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब भारतीय सैनिकों ने ड्रैगन को जोरदार झटका देते हुए पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे पर स्थित ऊंचाई वाली चोटियों पर कब्‍जा कर‍ लिया है। चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन के मुताबिक पश्चिमोत्‍तर चीन में चल रहे इस लाइव फायर ड्र्रिल में एक हजार सैनिक हिस्‍सा ले रहे हैं।
    ये सैनिक 100 गाड़‍ियों से पहुंचे हैं। उन्‍हें चीन ने रेलवे लाइन के जरिए लद्दाख सीमा के पास तक पहुंचाया है। इस लाइव फायर ड्रिल में चीन तोपों, टैंकों और म‍िसाइलों का इस्‍तेमाल कर रहा है। सीजीटीएन के न्‍यूज प्रड्यूसर शेन शी वेई ने इसका वीडियो ट्वीट करके लिखा, ‘कृपया इंतजार करिए और देखिए। चीन यह युद्धाभ्‍यास ऐसे समय पर कर रहा है जब भारतीय सेना ने पैंगोंग इलाके में उसे करारा झटका द‍िया है।

    बता दें कि चीन ने पिछले दिनों एक बार फिर से भारत के साथ बातचीत के नाम पर लद्दाख के पैंगोंग झील इलाके में छुरा घोपने की कोशिश की। बड़ी संख्‍या में चीनी सेना के जवानों ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर रात के समय में यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। ड्रैगन की इस नापाक साजिश को भारतीय सेना ने जोरदार कार्रवाई करते हुए विफल कर दिया।
    यही नहीं भारतीय सेना ने तत्‍काल इलाके में और ज्‍यादा सैनिकों को भी तैनात कर दिया। भारत लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि एलएसी पैंगोंग झील के फिंगर 8 तक जाती है और चीनी सैनिकों का फिंगर 4 और 5 में तैनाती पूरी तरह से अस्‍वीकार्य है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ’31 अगस्त को जब दोनों पक्षों के ग्राउंड कमांडर स्थिति को बेहतर करने के लिए चर्चा कर रहे थे, तब चीनी सैनिक फिर से उत्तेजक कार्रवाई में लगे थे।’ मंत्रालय ने कहा कि सही समय पर रक्षात्मक कार्रवाई के कारण भारतीय पक्ष ने इन प्रयासों रोका और यथास्थिति में परिवर्तन नहीं होने दिया।’

    Share:

    नई शिक्षा नीति, 2020 पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Mon Sep 7 , 2020
    नई दिल्ली। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपालों के वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतिभा पलायन से लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के कैंपस भारत में स्थापित करने तक की बात कही है। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश की। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved