• img-fluid

    चीन बना अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा मुद्दा

  • July 23, 2020

    वाशिंगटन । रिपब्लिकन नेता और भारतीय अमेरिकी निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को एक खतरे के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा कि वह नवंबर में होने वाले चुनावों में फिर से चुने जाने के लिए ‘बहुत मेहनत’ करेंगी। यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल की ओर से आयोजित वर्चुअल इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करते हुए हेली ने बुधवार को कहा कि चीन से अमेरिका को खतरा नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में एक मुद्दा होगा।

    हेली ने दो दिवसीय इंडिया आइडियाज समिट के समापन सत्र में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि चुनावों में चीन से सुरक्षा खतरा एक मद्दा होगा। आपके पास राष्ट्रपति ट्रंप हैं, जो चीन को एक खतरे के रूप में देखते है। मुझे लगता है कि आपके पास डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन हैं, जिन्होंने कहा है कि चीन समस्या नहीं है और जो चीन के लिए यात्रा प्रतिबंध के खिलाफ थे। ओबामा प्रशासन में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी इस मुद्दे को उठाया।’

    गौरतलब है कि हेली ने ट्रंप प्रशासन के पहले दो वर्षों के दौरान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में कार्य किया। उन्होंने सम्मेलन के दौरान 2024 में अपने संभावित राष्ट्रपति पद पर एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, ‘आप जानते हैं कि, राजनीति में एक साल जीवनभर जैसा होता है। 2024 के बारे में सोचना शुरू करना मेरे लिए समझदारी नहीं होगी। अब हमारा ध्यान नवंबर पर है। मैं आपको अभी बता सकता हूं, मैं राष्ट्रपति ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार और कड़ी मेहनत करने जा रहा हूं।’

    Share:

    विधायक खरीद-फरोख्त मामले में 5 और को नोटिस

    Thu Jul 23 , 2020
    – राजस्थान में संग्राम जारी जयपुर। राजस्थान के सियासी झगड़ों के चलते जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा कि भाजपा की दलबदल की कोशिश शर्मनाक कृत्य है और इतिहास इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगा। अभी भी समय है, वह इस तरह सरकार गिराने का प्रयास कर लोकतंत्र का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved