वाशिंगटन। अमेरिका (America) में चीन(China) के नए राजदूत (new ambassador) के तौर पर किन गांग (Qin Gang) को नियुक्त किया गया है जो बुधवार को अपना कार्यभार संभालने के लिए वाशिंगटन (Washington DC) पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने कहा, ‘अमेरिका-चीन रिश्तों (US-China relations) का दरवाजा पहले से ही खुला है और आगे भी खुला रहेगा। यह बंद नहीं हो सकता। यह दुनिया का ट्रेंड है, समय की मांग है और लोगों की चाहत है।’ उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि द्विपक्षीय संबंधों का अभी नया पड़ाव है जो चुनौतियों का सामना कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved