• img-fluid

     दक्षिण चीन सागर के ताइवान की खाड़ी American aircraft carrier दिखने पर भड़का चीन 

  • April 09, 2021

    ताइपे। दक्षिण चीन सागर के ताइवान (Taiwan of South China Sea) की खाड़ी से अमेरकी विमान वाहक पोत (American aircraft carrier) के गुजरने से चीन का पारा चढ़ गया है। चीन ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह अशांति और खतरा उत्पन्न करने वाला कदम है। हालांकि दोनों ही देश दक्षिण चीन सागर में अपनी नौसैन्य गतिविधि बढ़ा रहे हैं।

    चीनी सेना के पूर्वी थिएटर कमान के प्रवक्ता झांग चुनहुई ने (Zhang Chunhui, spokesman for the Chinese Army’s Eastern Theater Command) कहा कि  बुधवार को विमान वाहक पोत यूएसएस जॉन एस मैक्केन पोत (USS John S. McCain Ship) को यहां से गुजरते देख हमारे सैनिकों ने उसका पीछा किया। अमेरिका का यह कदम ताइवान की सरकार को गलत संकेत भेजता है और वह ताइवान की खाड़ी में शांति तथा स्थिरता को खतरे में डालकर क्षेत्रीय स्थिति को जानबूझकर बाधित करना चाहता है। उन्होंने कहा कि चीन इस कदम का कड़ा विरोध करता है और चीनी सेना सख्त एहतियाती कदमों और सतर्कता से इसका जवाब देगी।


    वहीं, अमेरिकी नौसेना ने कहा कि मैक्केन का अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग के जरिये सात अप्रैल को ताइवान की खाड़ी से  गुजरना अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। यह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत ही है।

    इस बीच, अमेरिकी नौसेना ने यह जानकारी दी  है कि उसके विमान वाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट और उसके स्ट्राइक समूह ने इस वर्ष दूसरी बार दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग कानून के तहत सामान्य ऑपरेशन था। उधर, चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा ठोकता है और इस क्षेत्र में प्रवेश करने पर किसी भी विदेशी जहाज और पोत का विरोध करता है।

    Share:

    Panna Tiger Reserve में फिर आई खुशखबरी, नन्हे शावकों के साथ दिखी बाघिन 

    Fri Apr 9 , 2021
    पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में एक बार फिर खुशखबरी आई है। यहां एक बाघिन (Tigress) ने दो नन्हे शावकों को जन्म दिया है। बाघिन पी-151 अपने नन्हे शावकों के साथ का सैर करती हुई दिखाई दे रही है। यहां आने वाले टूरिस्ट और गाइड ने इनका वीडियो बनाया है, जिसमें बाघिन (Tigress) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved