बीजिंग: चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार को दक्षिण एशिया (South Asia) में कश्मीर (Kashmir) सहित सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए किसी भी ‘एकतरफा कार्रवाई’ का विरोध किया। चीन की यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) ने कश्मीर की स्थिति से चीनी नेतृत्व को अवगत कराया। दोनों देशों ने अपनी सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय को लेकर भी चर्चा की। शरीफ की चार दिवसीय चीन यात्रा आज संपन्न हुई, जो मार्च में शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल के बाद उनकी पहली यात्रा थी।
कश्मीर को लेकर क्या बोले चीन-पाकिस्तान
इसमें कहा गया, ‘‘पाकिस्तानी पक्ष ने चीनी पक्ष को जम्मू कश्मीर की स्थिति के नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत कराया। चीनी पक्ष ने दोहराया कि जम्मू कश्मीर विवाद इतिहास से उपजा है और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार उचित और शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए।’ भारत पहले भी चीन और पाकिस्तान के ऐसे संयुक्त बयानों को खारिज करता रहा है।
Putin and xi jinping China: चीन पहुंचे पुतिन ने दुनिया की बढ़ाई टेंशन, अमेरिका के दो दुश्मन बना रहे बड़ा प्लान
जिनपिंग के साथ हुई मीटिंग
शहबाज शरीफ ने चीन यात्रा के दौरान अपने चीनी समकक्ष ली चियांग से मुलाकात की, जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। वे आगे सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। इसके अलावा उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की। जिनपिंग के साथ मीटिंग में CPEC के विस्तार और पाकिस्तान में मौजूद चीनी इंजीनियरों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया। दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved