• img-fluid

    कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के पाकिस्तान के नापाक प्लान में चीन भी शामिल, आतंकी संगठनों को दे रहा हथियार

  • August 12, 2022

    नई दिल्ली। कश्मीर (Kashmir) में अस्थिरता फैलाने के लिए चीन (China) अंतरराष्ट्रीय मंच से लेकर भारत की सीमाओं (borders of india) तक पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक प्लान (nefarious plan) में सीधा भागीदार बन गया है। जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा से जुड़े आला अधिकारियों का कहना है कि चीन की पाकिस्तान की एजेंसियों के साथ मिलीभगत के कई प्रमाण घाटी में लगातार मिल रहे हैं। चीन परदे के पीछे से लगातार आतंकी संगठनों का मनोबल घाटी में बढ़ा रहा है।

    अधिकारियों ने कहा, चीन की शह से ही आतंकी संगठनों का सीमापार विस्तार हो रहा है और किसी भी तरह से नकेल नहीं कसी जा रही है। खुद कई मोर्चो पर घिरा चीन भारत में अस्थिरता फैलाने वाली ताकतों को मदद कर भारत को उलझने की जुगत में लगा रहता है। इसलिए वह अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकियों को समर्थन करता है। साथ ही अपने हथियार और उपकरण आईएसआई के जरिये आतंकी संगठनों तक पहुंचा रहा है l


    बीएसएफ के पूर्व एडीजी पीके मिश्रा का कहना है, चीन की तकनीक, ड्रोन और हथियार पाकिस्तानी आतंकियों तक पहुंच रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, चीन की वजह से पाकिस्तान खराब वित्तीय हालत में भी आतंकी संगठनों को पालता पोसता रहता है। सीमा पार अभी भी आतंकी कैंप और उसमे सक्रिय आतंकियों के मौजूद होने की सूचना भारतीय एजेंसियों के पास है।

    चीनी ड्रोन और तकनीक का इस्तेमाल
    सूत्रों ने कहा, पाकिस्तानी आतंकियो को चीनी मदद के पुख्ता सबूत है। लेकिन सीधी भागीदारी की बात कहने से एजेंसियां बचती हैं। पाकिस्तान सीमा से आए ड्रोन, मुठभेड़ में मारे गए आतंकियो के पास से चीनी हथियार, सुरंग में चीनी तकनीक का इस्तेमाल आदि तथ्य साफ चीनी मिलीभगत का इशारा करते हैं। चीन की ओर से हथियार, ड्रोन आईएसआई को दिए जाने के पुख्ता इनपुट एजेंसियों को मिले हैं।

    तुर्की से भी मदद
    पाकिस्तान को तुर्की से भी अत्याधुनिक ड्रोन और हथियार मिल रहे हैं। ये ड्रोन रात और दिन हर वक्त कार्रवाई में सक्षम हैं।

    म्यांमार सीमा पर भी दखल
    एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान सीमा के अलावा म्यांमार सीमा पर भी हथियारबंद उग्रवादी गुटों को चीनी सेना मदद कर रही है। म्यांमार सीमा पर हथियारों की आपूर्ति करके और उग्रवादियों को ठिकाने प्रदान करके चीनी सेना द्वारा मदद की जा रही है।

    Share:

    बिहार में नई सरकार में मंत्री बनने को लेकर खींचतान शुरु, Congress ने की सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग

    Fri Aug 12 , 2022
    नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar) में नई सरकार बनते ही मंत्रालय (ministry) को लेकर खींचतान शुरु हो गई है. कांग्रेस (Congress) ने संख्या बल के लिहाज से बंटवारे की मांग की है. मंत्रालय की मांग पर तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस चाहती है कि सम्माजनक संख्या में हमें मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved