बीजिंग। ताइवान(Taiwan) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Japanese Prime Minister Yoshihida Suga) के बीच हुई वार्ता से चीन(China) भड़क गया है। चीन (China)ने अमेरिकी-जापान गठजोड़(American-Japan Alliance) के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए इसे ‘विभाजन का विडंबनापूर्ण प्रयास’ करार दिया। इससे पहले 1969 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन व जापान के इसाकू सातो ने चर्चा की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved