• img-fluid

    अमेरिका-जापान के साथ आने पर भड़का चीन, जानें क्‍या है मामला

  • April 18, 2021

    बीजिंग। ताइवान(Taiwan) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) और जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Japanese Prime Minister Yoshihida Suga) के बीच हुई वार्ता से चीन(China) भड़क गया है। चीन (China)ने अमेरिकी-जापान गठजोड़(American-Japan Alliance) के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए इसे ‘विभाजन का विडंबनापूर्ण प्रयास’ करार दिया। इससे पहले 1969 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन व जापान के इसाकू सातो ने चर्चा की थी।



    चीन ने कहा कि शुक्रवार को पीएम सुगा और राष्ट्रपति बाइडन के संवाददाता सम्मेलन में लोकतंत्र व मानवाधिकारों को लेकर साझा मूल्यों पर संयुक्त बयान और हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर करना, ‘द्विपक्षीय संबंधों के सामान्य विकास के दायरे से काफी अलग’ था।
    वाशिंगटन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इससे ज्यादा विडंबना नहीं हो सकती कि अन्य देशों के खिलाफ विभाजन को बढ़ावा देने और गुट बनाने को ‘स्वतंत्र व मुक्त’ के झंडे तले रखा गया है।
    बता दें, जापानी और अमेरिकी नेताओं द्वारा दिए गए बयान में ताइवान जलडमरूमध्य में ‘शांति और स्थिरता के महत्व का भी उल्लेख था। रिचर्ड निक्सन व इसाकू सातो के बीच 1969 में हुई चर्चा के बाद यह पहला मौका है जब किसी जापानी प्रधानमंत्री ने ताइवान को लेकर अमेरिका से चर्चा की हो।

    Share:

    अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटे तीन यात्री, साझा किए अनुभव

    Sun Apr 18 , 2021
    मॉस्‍को। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(International Space Station) से 6 महीने बाद तीनों यात्री सकुशल लौटे। इसमें एक अमेरिका के एक और दो रूस के यात्री(One American one and two Russian travelers) थे। एक सोयुज अंतरिक्ष यान (Soyuz spacecraft) शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 4 बजकर 55 मिनट पर कजाखस्तान के ‘स्टेपीज’ (Steppes of kazakhstan) में उतरा। उससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved