बीजिंगः चीन ने दक्षिणी प्रांत ग्वांगदोंग (Guangdong) में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यात्रा प्रतिबंध (Travel restrictions) फिर से लागू कर दिए. चीनी प्राधिकारियों ने घोषणा की कि ग्वांगदोंग से जाने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस संबंधी जांच कराना अनिवार्य होगा.
हांगकांग (Hong Kong) की सीमा से सटे ग्वांगदोग में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं और ये लोग घरेलू स्तर पर ही संक्रमित हुए हैं. ग्वांगदोंग में संक्रमण के नए मामले दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम हैं, लेकिन इन मामलों ने चीनी प्राधिकारियों को सचेत कर दिया, जिन्हें लगा था कि बीमारी अब काबू में है.
मार्च में संक्रमण के काबू में आने की थी घोषणा
इस बीच, ग्वांगझोउ ने 21 मई को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सामूहिक जांच कराने के आदेश दिए. सरकार ने बताया कि पिछले बुधवार से सात लाख लोगों की जांच की जा चुकी है. देश में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (ruling communist party) ने मार्च में संक्रमण के काबू में होने की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुख्यभूमि में संक्रमण के 91,099 मामले सामने आए हैं और 4,636 लोगों की मौत हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved