जिनेवा (Geneva)। अंतरराष्ट्रीय मंच (international forum) पर आतंकवाद (terrorism) को लेकर चीन एक बार फिर बेनकाब (China once again exposed) हुआ है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन (Pakistan based terrorist organization) जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दहशतगर्द अब्दुल रउफ अजहर (terrorist Abdul Rauf Azhar) को काली सूची में डालने के भारत के प्रस्ताव पर चीन ने आपत्ति जताई है।
रउफ अजहर जैश सरगना मसूद अजहर का भाई है। वह 1999 में इंडियन एअरलाइंस के विमान आईसी814 के अपहरण, 2001 में संसद पर हमले और 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमले समेत भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश रचने में शामिल रहा है।
बताया जाता है कि चीन ने भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल और अल कायदा प्रतिबंधित सूची में रउफ अजहर को शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध किया है। अमेरिका ने 2010 में रउफ अजहर पर प्रतिबंध लगाया था। पिछले साल अगस्त में भी चीन ने रउफ अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को वीटो लगाकर रोक दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved