बीजिंग: चीन (China) में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी (zero covid policy) अपनाते हुए कई शहरों में लॉकडाउन लगाया है. लोगों को घरों में रहने को कहा जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों (public places) को बंद कर दिया गया है. हालांकि लोग अब सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं. इन सबके बीच चीन के लोगों में इस समय वेंटिलेटर और ऑक्सीजन (ventilator and oxygen) मशीन खरीदने की चिंता उत्पन्न हो गई है. लोग इन्हें अपने लिए घरों में खरीद कर रखना चाह रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रशासन कोविड-19 को संभालने में नाकाम साबित हो रहा है.
इस बीच मीडिया रिपोर्ट में चीन की एक फाइनेंशियल फर्म के हवाले से दावा किया गया है कि चीन की सरकार अपनी जीरो कोविड पॉलिसी के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लेती है तो चीन के 1.2 करोड़ घरों में लोगों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन मशीनों की जरूरत होगी. ऐसे हालात अभी से वहां दिख रहे हैं. लोग वहां वेंटिलेटर और ऑक्सीजन मशीनों को खरीदने की व्यवस्था में लगे हैं.
कुछ चीनी लोगों का कहना है कि उन्होंने एक वेंटिलेटर के लिए 500 अमेरिकी डॉलर तक खर्च किए हैं. इसके साथ ही उन्हें एक ऑक्सीजन मशीन के लिए 100 अमेरिकी डॉलर तक खर्च करने पड़े हैं. लोगों का यह भी कहना है के कोरोना को लेकर चीन में दहशत का माहौल है. वहां के अस्पतालों और क्लीनिकों में मरीजों की भीड़ लगी हुई हैं.
चीन के लोग सबसे ज्यादा इस समय वेंटिलेटर, ऑक्सीजन मशीन और ऑक्सीमीटर के बारे में सर्च कर रहे हैं. इन सर्च में 90 गुना बढ़ोतरी हुई हैं. जब चीन में पहले कोरोना लॉकडाउन में ढील दी गई थी, उस समय की तुलना में अब चीन में वेंटिलेटर को खरीदने के लिए की जाने वाली सर्च में 80 गुना का इजाफा हुआ है.
इस बीच चीन में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को करीब 40,000 नए मामले सामने आए. लगातार पांचवें दिन बीजिंग में कोरोना वायरस के करीब 4,000 मामले सामने आए. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सोमवार को संक्रमण के 39,452 नए मामले आए, जिनमें 36,304 स्थानीय मामलों में मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved