बीजिंग (Beijing)। चीन के हेबेई प्रांत (Hebei province of China) के सान्हे शहर (Sanhe city.) में बुधवार को एक रेस्तरां में हुए जबरदस्त धमाके (Huge explosions in the restaurant.) में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया गया है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई कारों और इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।
चीनी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे बीजिंग से करीब 80 किमी दूर सान्हे शहर में हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोट एक गैस सिलेंडर के लीकेज के बाद हुआ।
चीन के राहत-बचाव विभाग ने कहा कि लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए 36 वाहन और 154 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके बाद आग को काबू में कर लिया गया। गौरतलब है कि बीजिंग में कुछ उच्चस्तरीय बैठकों के ठीक बाद ही इस धमाके की खबर आई है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुए हैं, उनमें धमाके के बाद रेस्तरां से धुआं उठता देखा जा सकता है। इसके अलावा कई गाड़ियों के टूटे शीशे और आसपास इमारतों का मलबा भी गिरा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved