बीजिंग (Beijing)। दक्षिणपूर्व चीन (Southeast China) में शनिवार को एक रासायनिक संयंत्र (Chemical Plant) में विस्फोट (explosion) के बाद हवा में घने काले धुएं का गुबार (thick black smoke) फैल गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट जियांग्शी (Jiangxi) प्रांत के गुइशी शहर में स्थित सिलिकॉन तेल उत्पादन कंपनी (silicone oil production company) जियांग्शी कियानताई न्यू मटेरियल्स (Jiangxi Qiantai New Materials) के संयंत्र में हुआ। विस्फोट के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें संयंत्र से घना काला धुआं निकलता दिख रहा है और फायरब्रिगेड के कर्मी लोगों को मौके से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
चीनी मीडिया द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में हवा में काले धुएं का बड़ा गुबार उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि सिलिकॉन तेल में आग लगने के बाद विस्फोट हुआ। फिलहाल अधिकारी आग लगने और विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल विस्फोट की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंच दिया गया है।
इस्राइल के पीएम नेतन्याहू ने अपनी चीन यात्रा की पुष्टि की
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी आगामी चीन यात्रा की पुष्टि की है। वह जुलाई में छह साल में पहली बार चीन की यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेतन्याहू की यात्रा के बारे में अमेरिका को एक महीने पहले ही सूचित कर दिया गया था। इस यात्रा को व्यापक रूप से अमेरिका के लिए एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि इस्राइल के पास विदेश नीति के लिए अन्य विकल्प मौजूद हैं। वहीं, खबर है कि व्हाइट हाउस ने नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के रूप में उनके छठे कार्यकाल के लगभग सात महीने बाद भी अमेरिका आने का निमंत्रण नहीं दिया है।
चीन ने इसी साल मार्च में सऊदी अरब और ईरान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही उसने इस्राइल-फिलिस्तीन के बीच संघर्ष का समाधान खोजने में भूमिका निभाने में रुचि दिखाई है। जून महीने की शुरुआत में फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने बातचीत के लिए बीजिंग का दौरा किया था।
डच राजा ने दासता प्रथा के लिए मांगी माफी
नीदरलैंड के राजा विलेम एलेक्जेंडर ने अपने देश में दासता प्रथा के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। डच राजा ने शनिवार को गुलामी प्रथा खत्म करने की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भावुक संबोधन में इसे मानवता के खिलाफ अपराध माना। उन्होंने इसे रोकने में विफल रहने पर राजशाही की भूमिका पर निराशा जताई। किंग ने बाद में एमस्टरडम पार्क स्थिति राष्ट्रीय दासता स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि दी। एक शोध के मुताबिक डच राजशाही ने गुलामी प्रथा से करीब 4,884 करोड़ रुपये कमाए थे। इसमें इससे होने वाले लाभ का हिस्सा और कारोबारियों से मिलने वाले उपहार भी शामिल हैं।
किंग चार्ल्स ने कार्तिकी व वन्यजीव संरक्षण समूह को किया सम्मानित
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय व रानी कैमिला ने भारतीय संरक्षणवादियों-ऑस्कर विजेता वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की निर्माता कार्तिकी गोंसाल्वेस और 70 आदिवासी कलाकारों के रियल एलिफेंट कलेक्टिव को प्रतिष्ठित हाथी परिवार पर्यावरण पुरस्कार प्रदान किया। गोंसाल्वेस को तारा पुरस्कार मिला, जो सह-अस्तित्व की वकालत में असाधारण उपलब्धियों को पहचानने के लिए हाथियों और मनुष्यों के बीच के पवित्र बंधन से प्रेरित है।
ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध
ब्राजील की सर्वोच्च चुनावी अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को 2030 तक इस राजनीतिक पद के लिए दौड़ से प्रतिबंधित कर दिया है। उन्हें पिछले साल के चुनाव अभियान के दौरान अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया, जिससे आगामी 2026 के चुनाव में उनकी वापसी की उम्मीद खत्म हो गई है।
मालदीव ने ‘इंडिया आउट’ प्रदर्शन की कड़ी निंदा की
मालदीव में प्रतिबंधित ‘इंडिया आउट’ अभियान के बाद सरकार ने ईद उत्सव के दौरान एक प्रदर्शन के दौरान विपक्षी दलों द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने की कड़ी निंदा की है। इस दौरान प्रदर्सनकारियों ने पीएम मोदी के मुखौटे भी लगाए और भारत का विरोध किया। मालदीव सरकार ने विपक्ष के कृत्य की कड़ी निंदा की।
केन्या में बेकाबू ट्रक ने कई को रौंदा, 51 लोगों की मौत
पश्चिमी केन्या में एक बेकाबू ट्रक के कई वाहनों और व्यापारियों को टक्कर मारने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हैं। यह दुर्घटना लोंडियानी के रिफ्ट वैली शहर के पास हुई, जो राजधानी नैरोबी से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है। पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने बताया कि घटनास्थल पर अधिकारियों को 51 शव मिले हैं, लेकिन मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved