img-fluid

चीन : 1.80 करोड़ की कार को टैक्सी में चलाया, जानें कितनी हो रही कमाई

  • April 26, 2025

    नई दिल्ली. कभी आपने देखा है कि कोई शख्स 1.80 करोड़ (1.80 crore) रुपये की कार (Car) खरीदे और उसे टैक्सी ( taxi) में लगा दे. शायद नहीं. लेकिन, चीन (China) में एक शख्स ने ऐसा ही किया. खास बात ये है कि आप जब इस शख्स का बिजनेस आइडिया (business idea) सुनेंगे तो वाकई हैरान रह जाएंगे और आप भी कहेंगे- वैसे ये आइडिया बुरा नहीं है. दरअसल, चीन में एक शख्स ने पहले मर्सिटीज मेबैक एस-480 (Mercedes Maybach S-480) कार खरीदी और अब वे इससे मोटा पैसा कमा रहा है. अब इस शख्स की कहानी काफी वायरल हो रही है.



    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये शख्स अब अपनी कार से एक ट्रिप में करीब 58 हजार रुपये चार्ज कर लेता है. ये शख्स बीजिंग में रहता है और ‘ओल्ड युआन ड्राइव्स ए मेबैक फॉर राइड-हेलिंग’ नाम का एक सोशल मीडिया अकाउंट चलाता है. उनके अनोखे पेशे को काफी लोग पसंद करते हैं और अब उनके करीब 120,000 फॉलोअर्स हैं.

    एक दिन की कमाई 46 हजार रुपये
    युआन सरनेम वाला ये शख्स लग्जरी राइड-हेलिंग का बिजनेस कर रहा है. इस शख्स ने पिछले साल 1 नवंबर को 1.55 मिलियन युआन (लगभग 1.80 करोड़ रुपये) में मेबैक कार खरीदी थी और फिर टैक्सी का काम शुरू किया था. हाल ही में उसी शख्स ने बताया कि उसने अपना दिन सुबह 6:45 बजे शुरू किया और पूरे दिन की राइड पूरी करके 4,000 युआन (करीब 46,000 रुपये) कमाए.

    वो कह रहे हैं, ‘एक लग्जरी मेबैक राइड-हेलिंग कार चलाना न केवल मेरा काम है, बल्कि मेरी आजीविका भी है. अभी, मेबैक मॉडल को केवल बीजिंग और शंघाई में राइड-हेलिंग के लिए ही ऑर्डर किया जा सकता है. यह अनिश्चित है कि ये दूसरे शहरों में कब उपलब्ध होगा, इसलिए कृपया समझदारी से देखें.

    EMI में खरीदी कार
    रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का कहना है कि उन्होंने 680,000 युआन (79.7 लाख रुपये) का डाउन पेमेंट किया था, जिसमें से 500,000 युआन (58.6 लाख रुपये) छह साल की उनकी बचत से इकट्ठे हुए थे. इसके बाद बाकी अमाउंट का पांच साल के लिए लोन लिया था. इसकी ईएमआई 14,466 युआन (1.7 लाख रुपये) थी.

    हर महीने की सेविंग है एक लाख
    युआन ने बताया कि वो एक महीने में करीब 40 राइड करते हैं और उनमें से कुछ ट्रिप का 5,000 युआन (लगभग 58,600 रुपये) भुगतान किया जाता है. शख्स का दावा है कि वो आरामदायक लाइफस्टाइल फॉलो करने के बाद हर महीने करीब 10,000 युआन (1.1 लाख रुपये) की बचत कर लेता है.

    अपने खर्चे के बारे में युआन ने बताया कि ‘मेरे महीने का फ्यूल खर्च करीब 3,000 युआन (35,000 रुपये) है. मैं खाने पर 2,000 से 3,000 युआन (23,000 रुपये से 35,000 रुपये) और किराया पर 4,500 युआन (52,700 रुपये) खर्च करता हूं. मेरे पास अभी भी कुछ बचत बची हुई है. शख्स का कहना है कि सबसे अच्छी बात यह है कि मैं केवल 30 साल की उम्र में मेबैक चला सकता हूं और फिर भी हर महीने लगभग 10,000 युआन की बचत कर सकता हूं.

    Share:

    जहां रोता है पाकिस्तान वहां से भी पड़ी फटकार, पहलगाम पर जमकर हुई धुनाई

    Sat Apr 26 , 2025
    डेस्क: पहलगाम हमले के बाद दुनिया भर की बड़ी ताकतें भारत के साथ आ रही हैं और सभी ने इस दुख की घड़ी में भारत के साथ सहानुभूति दिखाई है. अब संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने भी इस कायराना आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. दरअसल, पहलगाम हमले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved