बीजिंग। दक्षिण-पश्चिम चीन (China) के सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में एक शॉपिंग मॉल (shopping mall) में आग (fire) लग गई। बुधवार को शाम करीब 6 बजे सिचुआन प्रांत के जिगोंग शहर में हाई-टेक ज़ोन (Hi-tech Zone) में स्थित 14-मंजिला इमारत में यह घटना हुई। इस घटना सोशल मीडिया (social media) पर चल रही वीडियों में काले धुएं का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है। इनमें से कई लोग तो बालकनी पर इकट्ठे दिखाई दे रहे हैं।
चीनी सरकार के अनुसार, बुधवार को शाम 8 बजे सिचुआन प्रांत के जिगोंग शहर में हाई-टेक जोन स्थित 14 मंजिल इमारत में आग लगने की घटना थी। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि बचाव अभियान गुरुवार को पूरा हो गया। इमारत के अंदर फंसे करीब 75 लोगों को बाहर निकाला गया। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, कुल 16 लोगों की मौत हो गई है और बाकी लोगों को इमारत से बाहर निकाल लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार तो यह आग निर्माण कार्य के कारण लगी थी।
सख्त कदमों के बाद भी हो रह अग्निकांड
वहीं दूसरी ओर चीन मंत्रालय इस अग्निकांड के पीछे की कहानी जानना चाहती है। चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय और राष्ट्रीय अग्नि एवं बचाव प्रशासन ने बताया कि उसने घटना की जांच के लिए एक दल भेजा है। वही मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना की जांच में भाग लेने के लिए देश भर से अग्नि विशेषज्ञों को भी भेजा जाएगा। बता दें कि प्रांतीय सरकारों के लिए सख्त निवारक उपाय लागू करने के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देशों के बावजूद चीन में बड़ी आग दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। अधिकारियों की मानें तो होटल और रेस्तरां जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की दुर्घटनाओं की संख्या दोषपूर्ण विद्युत और गैस पाइपलाइनों के कारण थी। इस साल जनवरी में चीनी प्रांत जियांग्शी में एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने से 39 लोग मारे गए थे। अगले महीने नानजिंग शहर में एक आवासीय इमारत में आग लगने से पंद्रह लोग मारे गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved