20 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं उत्तरी हवाओं से ठिठुरा शहर
इन्दौर। शहर में ठंड की जोरदार वापसी हुई है। लगातार दूसरी रात भी पारा 10.4 डिग्री पर ही बना रहा, वहीं रात के साथ दिन के तापमान में भी काफी गिरावट आई है। कश्मीर (Kashmir) की ओर से आ रही तेज हवाओं के कारण सुबह से रात तक ठंड की चुभन महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 4 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरी रात भी 10.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज सुबह उत्तर-पूर्वी हवाओं की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई, जिसके कारण सुबह से ठंड का तीव्र अहसास हुआ। वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी हो रही है, वहीं इंदौर आने वाली हवाओं का रुख भी उत्तरी बना हुआ है, जिससे वहां से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आ रही है।
साल के आखिरी दिनों में टूट सकते हैं ठंड के रिकार्ड
मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से टकराने वाला है, जिससे वहां ठंड और बर्फबारी में और बढ़ोतरी होगी। इसका असर इंदौर में भी उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण देखा जाएगा। इससे 28 दिसंबर से ठंड का असर और ज्यादा बढ़ेगा और साल के आखिरी दिनों में तापमान 7 डिग्री से भी नीचे जाने की संभावना है, जिससे ठंड के रिकार्ड भी टूट सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved