उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के इंजीनियर की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की. इंजीनियर ने वर्कशॉप में काम करने के दौरान कुछ युवकों की बात का जवाब नहीं दिया. इस बात से नाराज होकर पहले युवकों ने इंजीनियर (Engineer) की आंखों में मिर्च डाली. उसके बाद उन्होंने लोहे की रोड से इंजीनियर और सहायक कर्मचारी की पिटाई कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये मामला उदयन मार्ग से सामने आया है, जहां सिंचाई विभाग की वर्कशॉप मे इंजीनियर अजय कुमार जेमनी सहायक कर्मचारी लक्ष्मण सिंह के साथ रोज की तरह काम कर रहे थे. तभी वहां चार युवक पहुंचे और उन्होंने जेसीबी रिपेयर करने वाले के बारे में पूछा. इंजीनियर अजय कुमार किसी जेसीबी वाले को नहीं जानते थे. इसलिए उन्होंने इन लोगों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कही और फिर अपना काम करने लगे.
इसके बाद वह चारों युवक चले गए, लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर लौट कर आए और इंजीनियर की आंखों में मिर्च डाल दी. इसके बाद उन्होंने अजय की लोहे की रोड से पिटाई करना शुरू कर दी. इंजीनियर ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन आंखों में मिर्च होने की वजह से वह कुछ नहीं कर पाए. जब कर्मचारी लक्ष्मण सिंह उन्हें बचाने पहुंचा, तो युवकों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उस पर भी हमला कर दिया. घटना में इंजीनियर अजय कुमार और सहायक कर्मचारी लक्ष्मण सिंह दोनों घायल हो गए.
इस पूरे मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस वर्कशॉप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, जिससे कि हमला करने वाले युवकों का कोई सुराग हाथ लग सके. अजय कुमार भी हमला करने वाले चारों युवकों नहीं जानते. अजय ने कहा कि उन्होंने इन युवकों को नहीं देखा है. न जाने वो कौन से जेसीबी रिपेयर करने वालों की जानकारी मुझसे जानना चाह रहे थे, लेकिन मैं किसी भी जेसीबी वाले को नहीं जानता हूं. मुझ पर हमला करने के बाद यह हमलावर नई पुलिस कॉलोनी की और भागे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved